'संवैधानिक रुतबे का ध्यान रखें...', SC कॉलेजियम में जज शेखर यादव को मिली नसीहत, अल्पसंख्यकों को लेकर दिया था विवादित बयान
AajTak
सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सलाह दी है कि वे अपने संवैधानिक पद की गरिमा बनाए रखें. सार्वजनिक भाषण देते समय अपने संवैधानिक रुतबे का ध्यान रखें और अतिरिक्त सावधानी बरतें. कॉलेजियम में CJI के अलावा जस्टिस बी आर गवई, जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस हृषिकेश रॉय और ए जस्टिस एस ओक भी शामिल थे.
विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यक्रम में विवादित बयान देने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर यादव को सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जजों ने फटकार लगाई है. सूत्रों के मुताबिक, CJI जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाले पांच जजों के कॉलेजियम ने मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव को फटकार लगाई.
सुप्रीम कोर्ट ने दी ये सलाह
सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सलाह दी है कि वे अपने संवैधानिक पद की गरिमा बनाए रखें. सार्वजनिक भाषण देते समय अपने संवैधानिक रुतबे का ध्यान रखें और अतिरिक्त सावधानी बरतें. कॉलेजियम में CJI के अलावा जस्टिस बी आर गवई, जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस हृषिकेश रॉय और ए जस्टिस एस ओक भी शामिल थे.
अपनी सफाई में क्या बोले शेखर यादव
मंगलवार को जज शेखर यादव सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों के कॉलेजियम के सामने पेश हुए. उन्होंने कहा कि मीडिया ने अनावश्यक विवाद पैदा करने के लिए उनके भाषण से चुनिंदा अंश पेश किए हैं. लेकिन कॉलेजियम उनके स्पष्टीकरण से सहमत नहीं था और भाषण में जिस तरह से उन्होंने कुछ बयान दिए, उसके लिए उन्हें फटकार लगाई.
SC कॉलेजियम ने उन्हें बताया कि संवैधानिक पद पर होने के नाते, हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के जजों का आचरण, व्यवहार और भाषण लगातार जांच के दायरे में रहता है और इसलिए उनसे उच्च पद की गरिमा बनाए रखने की अपेक्षा की जाती है.
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 18 दिसंबर, 2024 की खबरें और समाचार: रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि उन्होंने कैंसर की वैक्सीन विकसित कर ली है, जिसको वह अपने नागरिकों को मुफ्त में देंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के चीफ एंड्री काप्रिन ने कहा कि वैक्सीन का शॉट 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा.
रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि उन्होंने कैंसर की वैक्सीन विकसित कर ली है, जिसको वह अपने नागरिकों को मुफ्त में देंगे. डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के चीफ एंड्री काप्रिन ने कहा कि वैक्सीन का शॉट 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा.