AIIMS मारपीट केस में 'आप' MLA सोमनाथ भारती की सजा बरकरार, गए जेल
Zee News
2016 Aiims Staff Attack Case: अदालत ने फैसले में भारती की उस दलील को खारिज कर दिया कि उन्हें फर्जी तरीके से फंसाया गया है. कोर्ट ने कहा कि सुनवाई के दौरान मिले दस्तावेज और सबूतों से ये साफ है कि भारती ने जेसीबी से एम्स की दीवार तोड़ी थी.
नई दिल्ली: राजधानी के एम्स (AIIMS) अस्पताल में तोड़फोड़ और मारपीट के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) को बड़ा झटका लगा है. राउज एवेन्यू सेशन कोर्ट ने एम्स (AIIMS) के सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ मारपीट के मामले में भारती को जो दो साल कैद की सजा सुनाई गई थी उस आदेश को कोर्ट ने बरकरार रखा है. अदालत ने सोमनाथ भारती की अपील को खारिज कर दिया. वहीं आदेश पारित होते ही फौरन उन्हें न्यायिक हिरासत में लिया गया. अदालत ने फैसले में भारती की उस दलील को खारिज कर दिया कि उन्हें इस केस में फर्जी तरीके से फंसाया गया है. कोर्ट ने कहा कि सुनवाई के दौरान मिले दस्तावेज और सबूतों से ये साफ है कि भारती ने जेसीबी से एम्स की दीवार तोड़ी थी जबकि उसे बनाने के लिए बाकायदा एमसीडी (MCD) से मंजूरी ली गई थी. कोर्ट ने इस दौरान वो तर्क भी खारिज किया जिसमें कहा गया था कि भारती पर 300 लोगों की भीड़ बुला कर तोड़फोड़ और हंगामे का आरोप लगा था लेकिन सिर्फ 5 लोगों को ही आरोपी बनाया गया.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?