AI तकनीक से आवाज बदलकर महिला ने पड़ोसी को दिया धोखा, ठग लिए 6 लाख रुपये
AajTak
महाराष्ट्र के ठाणे में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने एआई तकनीक (आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस) का इस्तेमाल कर अपनी महिला पड़ोसी से 6 लाख रुपये से अधिक की ठगी की. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले के काशीमीरा से एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जिसने एआई तकनीक का इस्तेमाल कर अपनी महिला पड़ोसी से 6 लाख रुपये से अधिक की ठगी की.
आरोपी महिला ने फोन करके और खुद को पुरुष बताया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल करके आवाज बदल ली. इसके बाद पीड़ित महिला से कथित तौर पर 6 लाख रुपये से अधिक की ठगी की.
6 लाख से अधिक की ठगी
उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी गुरुवार को की गई. पुलिस अधिकारी ने बताया, 'आरोपी महिला रश्मि कर ने अपनी महिला पड़ोसी को धोखा दिया और खुद को पुरुष बताकर उसे विभिन्न किस्तों में 6.6 लाख रुपये देने के लिए धमकाया. हालांकि पीड़िता कभी कॉल करने वाले से नहीं मिली, लेकिन उसने डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए पैसे चुकाए.'
यह भी पढ़ें: 105 आदिवासी महिलाओं से पौने दो करोड़ की ठगी... हैरान कर देगी एक शातिर परिवार की ये करतूत
तत्काल पैसों की जरूरत के लिए की ठगी
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.