Afghanistan: 13 सैनिकों की मौत पर मांगा जवाब, US ने लेफ्टिनेंट कर्नल को हटाया
Zee News
काबुल ब्लास्ट (Kabul Blast) में 13 सैनिकों की मौत के बाद एक अमेरिकी सैनिक ने इस मामले पर कहा है कि एक बड़ी गलती हुई है, जिसकी जिम्मेदारी सीनियर लीडर्स को लेनी चाहिए.
वॉशिंगटन डीसी: काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) के बाहर हुए घातक हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत से दुखी अमेरिका के एक लेफ्टिनेंट कर्नल (US Marine Corps lieutenant colonel) स्टुअर्ट शेलर (Stuart Scheller) ने नेताओं से इस मसले पर जवाब मांगा है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा है कि अफगानिस्तान (Afghanistan) में जो कुछ हो रहा है, उसके लिए जिम्मेदारों की जवाबदेही तय होनी चाहिए. मैं इसकी मांग करता हूं. इसके जवाब में कर्नल को फायर कर दिया है. खैर, वीडियो में कर्नल ने कह दिया था कि इस वीडियो से मेरे करियर पर असर पड़ सकता है. Marine officer Stuart Scheller has been relieved from duty for this video. अमेरिकी सैनिक स्टुअर्ट शेलर ने अपने वीडियो में कहा है, 'मैं स्टुअर्ट शेलर अमेरिकी सैनिक हूं और बाकी लोगों की तरह काबुल में हुए हमले से परेशान हूं. युद्ध के मैदान में अमेरिकी सैनिकों ने किसी को निराश नहीं किया लेकिन वरिष्ठ नेताओं का रवैया निराशाजनक रहा है. कोई भी इन हालातों के लिए खुद को जिम्मेदार स्वीकारने के लिए आगे नहीं आ रहा है. मैं सीनियर लीडर्स से मांग करता हूं कि वे इसकी जवाबदेही स्वीकारें. मैं जानता हूं कि ऐसा करने से मेरे 17 साल के करियर पर असर पड़ सकता है. इस हमले को लेकर हमने बड़ी गलती की है.'More Related News