Afghanistan मिलिट्री ने Taliban के खिलाफ बोला हमला, 35 आतंकी किए ढेर
Zee News
अफगानिस्तान की मिलिट्री ने देश में सक्रिय तालिबानी आतंकियों के खिलाफ जबरदस्त स्ट्राइक की है. अफगानी सेना के हमले में 35 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं.
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) में अमेरिकी सैनिकों की विदाई से पहले हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. आतंकी संगठनों के लगातार हो रहे हमलों का जवाब देते हुए अफगानिस्तानी मिलिट्री ने शनिवार को दो अलग-अलग ठिकानों पर हमले (Military Attack) किए. जिसमें 35 आतंकी मारे गए और 33 घायल हो गए. सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक अफगानिस्तानी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसकी वायु सेना और सेना ने शनिवार को फरयाब और बागलान प्रांत में हवाई हमले किए. गुरजीवन जिले के सरचकन गांव में तालिबान (Taliban) ने अपना ठिकाना बना रखा था. वायु सेना के हवाई हमले में इस ठिकाने पर मौजूद 26 आतंकवादी मारे गए और 33 अन्य घायल हो गए.More Related News