Afghanistan: नाकाम हुईं देश छोड़ने की कोशिशें, Kabul एयरपोर्ट पर मारे गए 20 लोग
Zee News
अफगानिस्तान (Afghanistan) से निकलने के लिए काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर जमा लोगों में से कुछ को अपनी जान भी गंवानी पड़ी हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक हामिद करजई एयरपोर्ट पर अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है.
काबुल: तालिबानी (Talnibani) कब्जे के बाद से ही अफगानिस्तान (Afghanistan) छोड़ने की कोशिश कर रहे लोगों की हालत बहुत खराब है. एक तरफ वे वहां से निकलने के लिए एयरपोर्ट पर डेरा डाले हुए हैं, वहीं एयरपोर्ट पर हुई हिंसा उन्हें दुनिया से ही विदा करा दे रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक देश से निकलने की कोशिश में हामिद करजई एयरपोर्ट (Hamid Karzai Airport) पर एक हफ्ते में 20 लोगों की जान जा चुकी है. इससे पहले शनिवार को ब्रिटेन सरकार ने काबुल हवाई अड्डे के पास 7 अफगानियों के मारे जाने की घोषणा की थी. ब्रिटेन (UK) के रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि 'यहां जमीन पर स्थितियां बेहद चुनौतीपूर्ण बनी हुई हैं'. तालिबान शासन से बचने के लिए बेताब पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की बड़ी भीड़ काबुल हवाई अड्डे पर जमा है. अमेरिका (US) समेत कई देश इन लोगों को यहां से निकाल रहे हैं लेकिन शनिवार को यहां हजारों लोगों की भीड़ जमा होने के दौरान खासी हिंसा हुई. इसमें लोग मारे भी गए और घायल भी हुए. कुछ लोग दीवार फांदकर एयरपोर्ट के अंदर जाने की कोशिश भी करते नजर आए.More Related News