Afghanistan के लोगों को शरण नहीं देगा Russia, पुतिन बोले- रिफ्यूजी की आड़ में आतंकियों को नहीं चाहते
Zee News
रूस (Russia) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) से भाग रहे लोगों को शरण देने से साफ इनकार कर दिया है. रूस का कहना है कि वह रिफ्यूजी को शरण देकर अपनी शांति को भंग नहीं करना चाहता.
मॉस्को: रूस (Russia) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) से भाग रहे लोगों को शरण देने से साफ इनकार कर दिया है. रूस ने कहा है कि वह अपने देश में शरणार्थियों की आड़ में आतंकियों की एंट्री नहीं चाहता. रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने कहा, 'हम नहीं चाहते कि अफगानिस्तान (Afghanistan) के आतंकी शरणार्थियों की आड़ में हमारे देश में घुसें. हम ये सब पहले भी झेल चुके हैं. इसलिए अब हम पुरानी बातों को दोहराना नहीं चाहते. हम पश्चिमी देशों के अपने सहयोगियों के साथ अफगानिस्तान में स्थिरता के लिए काम करेंगे लेकिन वहां के लोगों को अपने देश में शरण नहीं दे सकते.'More Related News