Afghanistan के पूर्व संचार मंत्री बने डिलीवरी बॉय, Germany में घर-घर जाकर पहुंचाते हैं Pizza, तस्वीरें हुईं वायरल
Zee News
कभी अफगानिस्तान के संचार मंत्रालय की कमान संभालने वाले सैयद अहमद शाह सआदत आज जर्मनी में पिज्जा डिलीवरी का काम करते हैं. उन्होंने तालिबानी संकट से पहले ही मुल्क छोड़ दिया था. इसकी वजह उनका राष्ट्रपति अशरफ गनी की टीम के साथ मनमुटाव था. सैयद ने कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी थीं.
बर्लिन: अफगानिस्तान के पूर्व संचार मंत्री (Former Afghan Communications Minister) इन दिनों जर्मनी (Germany) में पिज्जा डिलीवरी (Pizza Delivery) का काम कर रहे हैं. अफगान संकट के बीच उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वह पिज्जा कंपनी की यूनिफॉर्म पहनकर डिलीवरी के लिए जाते नजर आ रहे हैं. सैयद अहमद शाह सआदत (Sayed Ahmad Shah Saadat) अफगानिस्तान में संचार मंत्री के साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण पद संभाल चुके हैं. ऐसे में उनका यूं पिज्जा डिलीवरी करना सभी के लिए चौंकाने वाला है. हालांकि, सैयद को खुद को डिलीवरी बॉय कहलाने में कोई शर्म नहीं. Former Afghan communications minister Sayed Ahmad Shah Saadat is now a driver for the Lieferando delivery service in Leipzig. एक जर्मन पत्रकार ने अफगानिस्तान के पूर्व संचार मंत्री (Former Afghan Communications Minister) की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. पत्रकार ने पूर्व मंत्री से बातचीत भी की, जिसमें उन्होंने अफगानिस्तान के हाल और अपने बारे में बताया. सैयद अहमद शाह सआदत पिछले साल के आखिरी में अपने पद से इस्तीफा देकर जर्मनी चले आए थे. मुल्क छोड़ने के बाद उन्होंने कुछ समय अच्छे से बिताया, लेकिन जब पैसा खत्म होने लगा तो उन्हें जीवनयापन के लिए पिज्जा डिलीवरी बॉय का काम करना पड़ा.More Related News