Afghanistan: आखिरकार साफ हुई तालिबानी मंत्रिमंडल की तस्वीर, जानें किसे मिला कौन सा विभाग
Zee News
अफगानिस्तान (Afghanistan) में आखिरकार तालिबान (Taliban) का सरकार गठन का काम पूरा हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबान कैबिनेट में विभागों का बंटवारा हो चुका है. इसके बाद संगठन के दूसरे कार्यकाल की धुंधली तस्वीर साफ हो गई है.
काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) में आखिरकार तालिबान (Taliban) का सरकार गठन का काम पूरा हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबान कैबिनेट में विभागों का बंटवारा हो चुका है. इसके बाद संगठन के दूसरे कार्यकाल की धुंधली तस्वीर साफ हो गई है. वहीं इसी बीच काबुल (Kabul) में बैठे नेताओं ने जनता को जरूरी सेवाएं मुहैया कराने के नाम पर नई सरकार का उद्घाटन समारोह रद्द कर दिया है.
तालिबान सरकार में उप सूचना मंत्री जबीहुल्ला मुजाहिद ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में तालिबान सरकार की फाइनल कैबिनेट के बारे में विस्तार से जानकारी दी है. इस बार की सरकार में कुछ अल्पसंख्यकों को जगह देकर तालिबान ने अपने ऊपर लग रहे सवालों का जवाब देने की कोशिश की है. नई कैबिनेट से जुड़े एक सवाल के जवाब में मुजाहिद ने उम्मीद जताई कि उन्हें उम्मीद है कि निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय समुदाय उनके मंत्रिमंडल को मान्यता देगा.