Afghan में सरकार के ऐलान के बाद Taliban और China की नजदीकियों पर आया Biden का बयान, कही ये बड़ी बात
Zee News
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने तालिबान और चीन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि तालिबान के साथ चीन की कुछ समस्याएं हैं, इसलिए वे उसके साथ समझौता करने की कोशिश कर रहा है. उनके बयान में पाकिस्तान और रूस का भी जिक्र है.
वॉशिंगटन: अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) की सरकार के ऐलान के कुछ घंटों बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने बयान दिया है. अपने इस बयान में बाइडेन ने चीन (China) के साथ-साथ रूस, पाकिस्तान और ईरान का भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा है कि तालिबान के साथ चीन की कुछ समस्याएं हैं, इसलिए वे उसके साथ समझौता करने की कोशिश कर रहा है. ‘यूएस न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) से पूछा गया था कि क्या उन्हें इस बात की चिंता है कि चीन तालिबान को धन मुहैया कराएगा? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तालिबान के साथ चीन की कुछ समस्याएं हैं, इसलिए वे उसके साथ समझौता करने की कोशिश कर रहा है. बाइडेन ने यह भी कहा कि जैसा पाकिस्तान करता है, वैसा ही रूस करता है, वैसा ईरान करता है. वे सभी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि अब वे क्या करेंगे.More Related News