Adani Power रोज दिखा रहा है 'पावर', Wilmar भी बना रॉकेट
AajTak
Adani Power Stock Price: कंपनी के शेयर का दाम एक महीने पहले 123.75 रुपये पर था जो शुक्रवार को 259.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इस तरह एक माह में स्टॉक का दाम डबल से ज्यादा हो चुका है.
अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में उछाल का दौर बदस्तूर जारी है. अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) से लेकर अडानी ग्रीन (Adani Green) तक के शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. Adani Power का स्टॉक भी लगातार रॉकेट बना हुआ है. कंपनी के शेयर में शुक्रवार को भी अपर सर्किट लगा. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 4.98% चढ़कर 259.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
टॉप 50 कंपनियों में हुई शामिल
शेयरों में लगातार उछाल के दम पर Adani Power ने मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से टॉप-50 कंपनियों की लिस्ट में एंट्री मार ली है. इस तरह अडानी ग्रुप की एक और कंपनी टॉप-50 कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं.
एक महीने में डबल रिटर्न
कंपनी के शेयर के दाम पिछले एक महीने में डबल से ज्यादा हो चुका है. कंपनी के शेयर का दाम एक महीने पहले 123.75 रुपये पर था जो शुक्रवार को 259.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इस तरह कंपनी के शेयर में पिछले एक महीने में 109 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. कंपनी का मार्केट कैप 99,971.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
Adani Wilmar भी किसी से कम नहीं
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.