Adam Gilchrist gloves Controversy: आज ही ऑस्ट्रेलिया ने लगाई थी वर्ल्ड कप जीत की हैट्रिक, क्या गिलक्रिस्ट ने की थी बेईमानी ?
AajTak
ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने 2007 वर्ल्ड कप फाइनल में शतक जमाया था. वह इस मैच में एक ग्लव्स में बॉल छिपाकर खेले थे...
क्रिकेट की दुनिया में 28 अप्रैल का दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद खास है. आज से 15 साल पहले यानी 2007 में इसी दिन कंगारू टीम ने वनडे वर्ल्ड कप जीत की हैट्रिक लगाई थी. तब फाइनल में श्रीलंकाई टीम सामने थी और मैदान था वेस्टइंडीज के बारबाडोस का किंग्सटन ओवल.
2003 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल खेलने वाली टीम इंडिया 2007 टूर्नामेंट के पहले राउंड में ही पाकिस्तान के साथ बाहर हो गई थी. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई. उसने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 281 रन बनाए थे. बारिश से बाधित इस मैच में श्रीलंका टीम 36 ओवर में 8 विकेट पर 215 रन ही बना सकी और 53 रन से खिताब गंवा दिया था.
फाइनल का हीरो अचानक बन गया विलेन
यहां तक तो आपने मैच के बारे में जानकारी ली है. पर असली कहानी यह है कि इस मैच का हीरो ही बाद में फैन्स के बीच विलेन बन गया था. यह हीरो ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट थे. उन्होंने मैच में 149 रनों की पारी खेली थी. शतक लगाते ही हर तरफ उनकी वाहवाही हो रही थी, लेकिन तभी उन्होंने हाथ उठाकर बैट और अपना ग्लव्स दिखाया, तो फैन्स एकदम नाराज हो गए.
गिली ने ग्लव्स में स्क्वैश बॉल छिपाकर बैटिंग की थी
दरअसल, गिलक्रिस्ट के एक ग्लव्स के अंदर कुछ गोल सी चीज दिखाई दे रही थी. इसे कैमरे के साथ मैदान में मौजूद क्रिकेट फैन्स और श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने भी देखा. इसके बाद गिलक्रिस्ट पर बेईमानी का धब्बा सा लग गया. अपनी मैच विनिंग पारी और खिताब जीतने के बाद गिलक्रिस्ट ने बताया था कि उन्होंने अपने ग्लव्स के अंदर एक स्क्वैश की बॉल छुपा रखी थी. इससे बल्ले की ग्रिप मजबूत होती. क्रिकेट में ये कोई नई तकनीक नहीं है. हां, लेकिन बहुत से लोग इसे मैच में इस्तेमाल नहीं करते.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.
Biggest win in Australia, AUS Vs IND 1st Test 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. रनों के लिहाज से मिली इस महाविजय ने 1977 के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. वहीं ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार रही.