AAP सांसद संजय सिंह ने लखनऊ में 'बुलडोजर आहुति यज्ञ' का किया आयोजन
AajTak
संजय सिंह ने UP सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीब की झोपड़ी उजाड़ने वाले योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर की आहुति महाशिवरात्रि पर दी गई. मैंने अपने प्रदेश कार्यालय लखनऊ में इसकी आहुति दी. 19 फरवरी को आम आदमी पार्टी द्वारा सभी जिलों में 'बुलडोजर आहुति यज्ञ' आयोजित किया जाएगा.
आम आदमी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने शनिवार को राजधानी लखनऊ में 'बुलडोजर आहुति यज्ञ' का आयोजन किया. संजय सिंह ने UP सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीब की झोपड़ी उजाड़ने वाले योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर की आहुति महाशिवरात्रि पर दी गई. मैंने अपने प्रदेश कार्यालय लखनऊ में इसकी आहुति दी. 19 फरवरी को आम आदमी पार्टी द्वारा सभी जिलों में 'बुलडोजर आहुति यज्ञ' आयोजित किया जाएगा.
AAP सांसद संजय सिंह को 3 महीने की सजा सुल्तानपुर में दो दशक पुराने बिजली, पानी के मुद्दे पर हुए प्रदर्शन के मामले में राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह (Sanjay Singh) समेत सपा के पूर्व विधायक अनूप संडा समेत अन्य लोगों को 3 महीने की सजा और 1500 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई गई थी. उन्होंने कहा था कि वे इस सजा के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील करेंगे.
आपको बता दें कि साल 2001 में 36 घंटे बिजली पानी की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मौजूदा राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक आंदोलन छेड़ा था, उस समय उनके साथ पूर्व सपा विधायक अनूप संडा समेत बीजेपी के पूर्व नगर अध्यक्ष सुभाष चौधरी, कांग्रेस नेता और पूर्व सभासद कमल श्रीवास्तव, कांग्रेस प्रवक्ता रहे संतोष चौधरी, बीजेपी के नामित सभासद रहे विजय सेक्रेटरी आंदोलन में शामिल रहे थे.
नगर कोतवाली में धरना प्रदर्शन और सरकारी काम में बाधा समेत अन्य को मुद्दा बनाते हुए स्थानीय पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था. एमपी एमएलए कोर्ट के जज योगेश यादव की अदालत में विचारण की प्रक्रिया चल रही थी. 21 साल के अंतराल पर जिला सत्र न्यायालय की एमपी एमएलए कोर्ट ने सजा के बिंदुओं पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह, पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी अनूप संडा समेत 5 अन्य लोगों को दोषी करार देते हुए सजा मुकर्रर कर दी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.