AAP के सदस्य Arvind Gautam ने छपवाए थे PM मोदी की आलोचना वाले पोस्टर, Delhi Police ने दर्ज की FIR
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना वाले पोस्टर आम आदमी पार्टी के सदस्य अरविंद गौतम ने छपवाए थे. दिल्ली पुलिस ने ये दावा करते हुए बताया कि पोस्टर की प्रिंटिंग के लिए वॉट्सऐप पर सैंपल भेजा गया था.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की आलोचना करने वाले ब्लैक पोस्टर आम आदमी पार्टी (AAP) के सदस्य अरविंद गौतम (Arvind Gautam) के कहने पर लगवाए गए थे. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने रविवार को ये खुलासा करते हुए मंगोलपुरी थाने में गौतम के खिलाफ FIR कर दर्ज कर ली है. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच करते हुए अब तक पोस्टर लगाने वाले 25 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने अरविंद गौतम का नाम लिया जो सुल्तानपुरी माजरा इलाके में रहता है और आम आदमी पार्टी का वर्कर है. आरोपियों ने बताया कि गौतम ने ही पोस्टर छपवाने का ऑर्डर दिया था, और फिर तीन पोस्टर चिपकाने के एवज में 500 रुपये देने की बात कही थी.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?