'AAP का एक-एक MLA-मंत्री कट्टर ईमानदार', सदन में विश्वास प्रस्ताव रख बोले केजरीवाल
AajTak
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विपक्ष के लोग आज विश्वास मत पर चर्चा करना ही नहीं चाहते हैं. वो सिर्फ सदन की कार्रवाई को बाधित करना चाहते हैं. वो सिर्फ ड्रामेबाजी करना चाहते हैं. मुझे लगता है कि सदन की कार्रवाई टीवी चैनलों पर लाइव चल रही होगी. दिल्ली के लोग जब देखेंगे तो यह सोचेंगे कि हमने कैसे लोगों को वोट दे दिया.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली विधानसभा के सदन में विश्वास मत प्रस्ताव रखा. इससे पहले ही भाजपा के विधायकों ने सदन में हंगामा करना शुरू कर दिया, जिसके बाद विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़लान ने सभी भाजपा विधायकों को सदन से बाहर कर दिया. सीएम केजरीवाल ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि ये बड़े दुख की बात है कि आज इतना अहम विषय 'विश्वास प्रस्ताव' पर चर्चा होनी है और विपक्ष का इतना गैर जिम्मेदाराना रवैया है. केजरीवाल ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ता, मंत्री और विधायकों को कट्टर ईमानदार बताया. उनका कहना था कि 20-20 करोड़ का ऑफर मिलने के बावजूद कोई नहीं झुका.
केजरीवाल ने कहा कि विपक्ष के लोग आज विश्वास मत पर चर्चा करना ही नहीं चाहते हैं. वो सिर्फ सदन की कार्रवाई को बाधित करना चाहते हैं. वो सिर्फ ड्रामेबाजी करना चाहते हैं. मुझे लगता है कि सदन की कार्रवाई टीवी चैनलों पर लाइव चल रही होगी. दिल्ली के लोग जब देखेंगे तो यह सोचेंगे कि हमने कैसे लोगों को वोट दे दिया. ये लोग सदन के अंदर बैठकर क्या करते हैं? सदन के अंदर ये लोग चर्चा ही नहीं करते हैं. सिर्फ नौटंकी करते हैं. ये बड़े ही दुख की बात है कि इतने गंभीर विषय वाले दिन भी इन लोगों ने इतनी गंदी और छोटी राजनीति करने की कोशिश की.
आज लोग एक टाइम नमक रोटी खा रहे हैं...
सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि आज पूरे देश में लोग महंगाई की वजह से बहुत ज्यादा परेशान हैं. लोगों के घर के खर्चे नहीं चल रहे. कई लोगों को मैं जानता हूं, जिन्होंने एक टाइम की सब्जी लेनी बंद कर दी है. वो नमक से रोटी खा लेते हैं. कई लोगों ने दूध कम कर दिया है. पूरे देश के अंदर महंगाई की वजह से लोग आज बहुत ज्यादा परेशान हैं. लेकिन जब लोगों से पूछो तो कुछ लोगों को लगता है कि महंगाई अपने-आप बढ़ रही है.
इतना तो अंग्रेजों ने कभी टैक्स नहीं लगाया...
उन्होंने कहा कि महंगाई अपने आप नहीं बढ़ रही है, बल्कि इन लोगों (BJP) ने महंगाई कर रखी है. इन लोगों ने पिछले पांच-सात साल में हर चीज पर इतना टैक्स लगा दिया, जिसका कोई अंत नहीं है. इन्होंने दही, लस्सी, छाछ, शहद, गेहूं, चावल पर इन लोगों ने टैक्स लगा दिया. आजादी के बाद पिछले 75 साल में कभी इन चीजों पर टैक्स नहीं लगा था. खाने-पीने की चीजों पर तो अंग्रेजों ने भी कभी टैक्स नहीं लगाया था, लेकिन इन लोगों ने टैक्स लगा दिया. इसी वजह से सारी चीजें महंगी होती जा रही हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.