Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें, 20 अप्रैल 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. हनुमान जयंती पर हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद जहांगीरपुरी में अवैध कब्जों पर एमसीडी के चल रहे बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक तो लगा दी है. इस मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है. बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें जानिए-
खबरों के लिहाज से बुधवार का दिन काफी अहम रहा है. हनुमान जयंती पर हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद जहांगीरपुरी में अवैध कब्जों पर एमसीडी के चल रहे बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक तो लगा दी है. जहांगीरपुरी में हुई इस कार्रवाई के बाद राजनीति तेज हो गई है. राहुल गांधी ने जहां बीजेपी पर निशाना साधा वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस से लेकर आप को कटघरे में खड़ा कर दिया. बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें जानिए-
Jahangirpuri violence: सुप्रीम कोर्ट के आदेश की तामील की क्या है प्रक्रिया, जहांगीरपुरी में सवा घंटे तक क्यों नहीं हुआ पालन? दिल्ली के जिस इलाके में शनिवार को दो समुदायों के बीच हिंसा भड़की थी, बुधवार को वहां बुलडोजर चला. सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति का आदेश दिया. हालांकि कुछ देर तक कार्रवाई जारी रही. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एमसीडी की यह कार्रवाई क्यों जारी रही इस पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.
Delhi Capitals IPL 2022: बुरी फंसी दिल्ली कैपिटल्स, फूटा कोरोना बम-खिलाड़ी अनफिट, कैसे होगा मैच? आईपीएल 2022 पर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है. आज शाम साढ़े सात बजे से दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स मैच होना है. मुकाबले से ठीक पहले दिल्ली का एक और खिलाड़ी कोरोना संक्रमित मिला है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स से खेलने वाले न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बैटर टिम साइफर्ट कोरोना पॉजिटिव आए हैं.
Jahangirpuri: बीजेपी सांसद नरसिम्हा राव ने JCB को बताया 'जिहाद कंट्रोल बोर्ड', फिर डिलीट किया ट्वीट दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा के बाद बुधवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा बुलडोजरों से अवैध निर्माण को हटाने का काम शुरू किया गया. हालांकि, इस सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है लेकिन इस मसले पर सियासी बयानबाजी भी हो रही है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने ट्वीट करते हुए जेसीबी को 'जिहाद कंट्रोल बोर्ड' करार दिया है.
UP: कानपुर में वरुण धवन ने चलाई बुलेट तो कटा चालान, किरकिरी होने पर पुलिस ने मानी गलती फिल्म एक्टर वरुण धवन का चालान आखिरकार कानपुर पुलिस ने निरस्त कर दिया है. दरअसल, कानपुर में शूटिंग करने पहुंचे वरुण धवन का बुलेट चलाते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह बिना हेलमेट बाइक चला रहे थे. कानपुर पुलिस ने वीडियो के आधार पर चालान काट दिया था, जिसको लेकर वह काफी ट्रोल हो रही थी.
आजम की गिरफ्तारी पर अखिलेश की 'चुप्पी' को लेकर उठाए सवाल, सिकंदर अली ने सपा से दिया इस्तीफा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद समाजवादी पार्टी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सहारनपुर से नेता सिकंदर अली ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. सिकंदर अली ने समाजवादी पार्टी के मुखिया पर मुसलमानों की अनदेखी का आरोप लगाया है. सिकंदर अली ने आजम खान की गिरफ्तारी पर अखिलेश की 'चुप्पी' पर सवाल भी सवाल उठाए हैं.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.