Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 17 अप्रैल 2023 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
दिल्ली में कथित शराब घोटाला मामले में सीबीआई आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी. उन्हें 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए पेश होने का समन जारी किया गया है. वहीं, कर्नाटक चुनाव को लेकर जब से बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, पार्टी के भीतर अलग तरह की सियासत तेज हो गई है. चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए.
अतीक-अशरफ के हत्यारों को जान का खतरा बताया जा रहा है. पुलिस को इनपुट मिला है कि नैनी जेल में इन तीनों (अरुण, लवलेश, सन्नी) पर हमला हो सकता है, ऐसे में उन्हें प्रतापगढ़ की जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं, माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की शनिवार को हत्या कर दी गई. इस वारदात को तीन शूटर्स ने अंजाम दिया. इसके बाद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. इसके बाद जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की भी सुरक्षा बढ़ा दी है. इसके लिए सीसीटीवी कैमरे का सहारा लिया जा रहा है. जेलकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. जानिए सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें-
1) अतीक-अशरफ के हमलावरों को खतरा! नैनी जेल से प्रतापगढ़ शिफ्ट किए गए तीनों आरोपी
अतीक-अशरफ के हत्यारों को जान का खतरा बताया जा रहा है. पुलिस को इनपुट मिला है कि नैनी जेल में इन तीनों (अरुण, लवलेश, सन्नी) पर हमला हो सकता है, ऐसे में उन्हें प्रतापगढ़ की जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या में तीनों हमलावरों को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में उनकी हत्या की भी आशंका जताई जा रही है.
2) अतीक-अशरफ मर्डर के बाद बेचैन हुआ बाहुबली मुख्तार अंसारी, बांदा जेल में सुरक्षा बढ़ी, PAC तैनात
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की शनिवार को हत्या कर दी गई. इस वारदात को तीन शूटर्स ने अंजाम दिया. इसके बाद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. इसके बाद जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की भी सुरक्षा बढ़ा दी है. इसके लिए सीसीटीवी कैमरे का सहारा लिया जा रहा है. जेलकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है.
3) गुजरात: आप नेता गोपाल इटालिया गिरफ्तारी के बाद रिहा, केजरीवाल ने बताया BJP की बौखलाहट पिछले साल सितंबर में इटालिया पर शहर के उमरा पुलिस स्टेशन में गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी और गुजरात भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल के बारे में कथित अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर मामला दर्ज किया गया था. इटालिया ने कथित तौर पर एक वायरल वीडियो में संघवी को ड्रग्स संघवी और पाटिल को एक्स-बूटलेगर बताया था.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.