Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 12 मई, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 12 मई, 2024 की खबरें और समाचार: कनाडा की पुलिस ने शनिवार को बताया कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर मर्डर केस में चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम (IHIT) ने बताया कि उन्होंने अमनदीप सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उस पर फर्स्ट-डिग्री हत्या और निज्जर की हत्या की साजिश का आरोप लगाया है.
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू हो गई है. यात्रा की शुरुआत के साथ ही तीर्थ स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ रही है. बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ उत्तराखंड के सभी चार धामों- केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री की यात्रा शुरू हो गई है. पहले ही दिन केदारनाथ में रिकॉर्ड संख्या में 32 हजार श्रद्धालु पहुंचे. आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की जंग काफी दिलचस्प हो चली है. केवल मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो चुकी है. जबकि कोलकाता की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. पढ़ें आज की पांच अहम खबरें...
1- 'अब और श्रद्धालुओं को भेजना जोखिम भरा, स्थगित करें यात्रा', खुलते ही खचाखच भरा यमुनोत्री धाम, पुलिस को करनी पड़ी अपील
बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ उत्तराखंड के सभी चार धामों- केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री की यात्रा शुरू हो गई है. पहले ही दिन केदारनाथ में रिकॉर्ड संख्या में 32 हजार श्रद्धालु पहुंचे. इस बीच यात्रा के पहले दिन यमुनोत्री जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई.
2- IPL 2024 Playoff Qualification Scenarios: KKR की प्लेऑफ में जगह पक्की... बाकी 3 स्पॉट के लिए 7 टीमें रेस में, जानें पूरा समीकरण
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है. मौजूदा सीजन में शनिवार (11 मई) तक 60 मैच हो चुके हैं. देख जाए तो अब लीग स्टेज में सिर्फ 10 ही मुकाबले बचे हैं, मगर प्लेऑफ की रेस में अब भी 7 टीमें बनी हुई हैं. केवल श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है.
3- लोकसभा चुनाव जीते तो किस पार्टी को देंगे समर्थन? खास बातचीत में रविंद्र सिंह भाटी ने दिया ये जवाब
पाकिस्तान में इमरान खान की अपील पर उनके समर्थक विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वे डी-चौक तक मार्च करना चाहते थे, लेकिन उन्हें कंटेनर लगाकर बीच में ही रोक दिया गया है. दरअसल, इस क्षेत्र में संसद, पीएम और राष्ट्रपति का कार्यालय, और सुप्रीम कोर्ट भी है. यहां से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां सेना के जवान ने नमाज पढ़ रहे एक शख्स को कंटेनर से नीचे फेंक दिया.
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम लगेज पॉलिसी लेकर आए हैं, जब भी हम कुछ लागू करते हैं, तो हमें सुझाव मिलते हैं, जनता की मांग थी कि दूध और सब्जी का उत्पादन करने वाले या सप्लाई करने वाले किसानों को हमारी बसों में रियायत दी जाए, हमने उनकी मांग को स्वीकार किया और दूध और सब्जी सप्लायरों के लिए टिकट हटा दिए हैं.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.