मुंबई में डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, कॉलेज के दो छात्रों की मौके पर मौत
AajTak
मुंबई के विले-पार्ले इलाके में एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर के दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा उनके दो दोस्त घायल भी हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुंबई में हाईवे पर तेज रफ्तार कार के डिवाइडर से टकराने से दो कॉलेज छात्रों की मौत हो गई, जबकि उनके दो दोस्त इस हादसे में बच गए. कार में सवार सभी छात्रों की उम्र 18 साल थी. यह हादसा बीते शनिवार को विले-पार्ले इलाके में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे (WEH) पर हुआ.
पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मुंबई के विले-पार्ले इलाके में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर तेज रफ्तार में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कॉलेज के फर्स्ट ईयर के दो छात्रों की मौत हो गई.
बांद्रा से गोरेगांव लौटते समय हुआ हादसा
विले-पार्ले पुलिस स्टेशन के अधिकारी के अनुसार, मृतक छात्रों की पहचान सार्थक कौशिक (18) और जलज धीर (18) के रूप में हुई है. जहां सार्थक ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था, वहीं जलज धीर बीबीए का स्टूडेंट था. ये दोनों कार में अपने दोस्तों जेडन जिमी और साहिल मेंडा के साथ पीछे बैठे थे, जोकि शनिवार को हुए इस हादसे में बच गए. उन्होंने बताया ये दोस्त बांद्रा से गोरेगांव लौट रहे थे तभी ये हादसा हुआ.
120-150 KM/घंटा की स्पीड से चल रही थी कार
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारी ने कहा कि बीबीए फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट साहिल मेंडा कार ड्राइव कर रहा था और बताया जा रहा है कि गाड़ी 120-150 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चल रही थी. जब विले पार्ले में एक सर्विस रोड तक पहुंचने की कोशिश करते समय कार बेकाबू हो गई और डिवाइडर से टकरा गई.
नब्बे का दौर था, जब अमीना बेगम को एयरपोर्ट स्टाफ ने रेस्क्यू किया. हैदराबाद की इस 11-साला बच्ची का 6 हजार रुपयों के बदले सऊदी के बुजुर्ग शेख से निकाह हो चुका था. दिनों तक इस खबर पर शोर मचता रहा. फास्ट फॉरवर्ड टू 2024... गल्फ देशों के अमीर अब इलाज के बहाने शहर आते और शॉर्ट टर्म शादी कर लौट जाते हैं. 6 दिनों से लेकर 6 महीने तक चलने वाली इन शादियों में एजेंट भी हैं, ‘ब्रोकरनी’ भी, हैदराबादी आंटी भी और वर्जिनिटी का भ्रम देने वाले नुस्खे भी…
पाकिस्तान में इमरान खान की अपील पर उनके समर्थक विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वे डी-चौक तक मार्च करना चाहते थे, लेकिन उन्हें कंटेनर लगाकर बीच में ही रोक दिया गया है. दरअसल, इस क्षेत्र में संसद, पीएम और राष्ट्रपति का कार्यालय, और सुप्रीम कोर्ट भी है. यहां से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां सेना के जवान ने नमाज पढ़ रहे एक शख्स को कंटेनर से नीचे फेंक दिया.