Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 11 अगस्त, 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 11 अगस्त 2023 की खबरें और समाचार: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है और आज से स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान खुलेंगे. हर घर तिरंगा अभियान के तहत बीजेपी सांसदों ने दिल्ली में ने दिल्ली में बाइक रैली निकाली. मौसम विभाग ने एक बार फिर पहाड़ी राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 11 अगस्त 2023 की खबरें और समाचार: हरियाणा के नूंह में अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं और हिंसा के 12 दिन बाद आज से यहां स्कूल-कॉलेज और बैंक फिर से खुलने जा रहे हैं. हर घर तिंरगा अभियान के तहत बीजेपी सांसदों ने आज दिल्ली में बाइक रैली निकाली. मौसम विभाग ने उत्तराखंड सहित कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. पढ़ें, शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
नूंह में हिंसा के 12 दिन बाद आज खुलेंगे स्कूल, मुस्लिमों की एंट्री बैन करने वाली पंचायतों पर होगा एक्शन हरियाणा के नूंह में हिंसा के 12 दिन बाद आज यानी शुक्रवार को स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान खुलेंगे. नूंह में 31 जुलाई को हिंसा हुई थी, इसके बाद से स्कूल कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद हैं. इतना ही नहीं हरियाणा राज्य परिवहन सेवाएं भी आज से पूरी तरह से बहाल हो जाएंगी. नूंह में प्रशासन ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से अपील की है कि वे लोगों को घरों पर शुक्रवार की नमाज अदा करने के लिए प्रोत्साहित करें.
3 दिन की चर्चा और 133 मिनट तक पीएम मोदी का प्रहार... अविश्वास प्रस्ताव पर तीन दिन की चर्चा का पूरा लेखा-जोखा मोदी सरकार के खिलाफ मणिपुर मुद्दे पर लाया गया अविश्वास प्रस्ताव तीन दिन की चर्चा के बाद गुरुवार को गिर गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 घंटे 13 मिनट तक अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया. इसी बीच विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया. इसके बाद ध्वनिमत से अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. तीन दिन तक चली चर्चा में गौरव गोगई, राहुल गांधी, राजीव रंजन, सुप्रिया सुले, महुआ मोइत्रा, असदुद्दीन ओवैसी, फारूक अब्दुल्ला, मनीष तिवारी समेत तमाम नेताओं ने मणिपुर हिंसा पर सरकार को घेरा. तो वहीं, सरकार की ओर से अमित शाह, स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सीतारमण, किरेन रिजिजू, लॉकेट चटर्जी, निशिकांत दुबे ने जवाब दिया. सबसे आखिर में पीएम मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया.
हर घर तिरंगा: बीजेपी सांसदों ने दिल्ली में निकाली बाइक रैली, अनुराग ठाकुर-जी किशन हुए शामिल हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज देशभर में तिरंगा रैलियां निकाली जा रही हैं. दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बीजेपी सांसदों की हर घर तिरंगा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई. इस रैली में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, अनुराग ठाकुर और शोभा करंदलाजे ने हिस्सा लिया.
Explainer: Ayodhya Development Project को लेकर CAG की रिपोर्ट में क्या-क्या सवाल उठाए गए हैं? भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) ने केंद्र की स्वदेश दर्शन योजना के तहत उत्तर प्रदेश में अयोध्या विकास परियोजना के कार्यान्वयन में ठेकेदारों को अनुचित लाभ देने सहित कई अनियमितताएं पाई हैं. सीएजी ने जनवरी 2015 से मार्च 2022 तक स्वदेश दर्शन योजना की शुरुआत से इसका परफॉरमेंस ऑडिट किया है. बुधवार को लोकसभा में पेश की गई परफॉरमेंस ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, ठेकेदारों को छह राज्यों में छह परियोजनाओं/सर्किट में 19.73 करोड़ रुपये का अनुचित लाभ दिया गया.
Weather Today: लखनऊ में बरसेंगे बादल, दिल्ली में भी हल्की बारिश, जानें देशभर के मौसम का हाल देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो बारिश का ये सिलसिला अभी जारी ही रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार से पांच दिनों के दौरान उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अलावा, देश के बाकी में हल्की बारिश दर्ज की जाएगी.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.