Aaj Ka Panchang: आज 8 जुलाई 2024 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह
AajTak
Aaj Ka Panchang
पंचांग- 8 जुलाई 2024
विक्रम संवत- 2081, पिंगल शक सम्वत- 1946, क्रोधी पूर्णिमांत- आषाढ़ अमांत- आषाढ़
नक्षत्र पुष्य- जुलाई 07 04:48 AM- जुलाई 08 06:02 AM आश्लेषा- जुलाई 08 06:02 AM- जुलाई 09 07:52 AM
योग वज्र- जुलाई 08 02:12 AM- जुलाई 09 02:06 AM सिद्धि- जुलाई 09 02:06 AM- जुलाई 10 02:26 AM
सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय- 5:51 AM सूर्यास्त- 7:12 PM चन्द्रोदय- जुलाई 08 7:44 AM चन्द्रास्त- जुलाई 08 9:22 PM
अशुभ काल राहू- 7:31 AM- 9:11 AM यम गण्ड- 10:51 AM- 12:32 PM कुलिक- 2:12 PM- 3:52 PM दुर्मुहूर्त- 12:58 PM- 01:52 PM, 03:38 PM- 04:32 PM वर्ज्यम्- 07:48 PM- 09:31 PM
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.