
Aaj Ka Panchang: आज 22 जनवरी 2025 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह
AajTak
Aaj Ka Panchang
पंचांग- 22 जनवरी 2025
विक्रम संवत - 2081, पिंगल शक सम्वत - 1946, क्रोधी पूर्णिमांत - माघ अमांत - पौष
तिथि कृष्ण पक्ष अष्टमी - Jan 21 12:40 PM – Jan 22 03:18 PM कृष्ण पक्ष नवमी - Jan 22 03:18 PM – Jan 23 05:37 PM
नक्षत्र स्वाति - Jan 21 11:36 PM – Jan 23 02:34 AM विशाखा - Jan 23 02:34 AM – Jan 24 05:08 AM
योग शूल - Jan 22 03:49 AM – Jan 23 04:37 AM गण्ड - Jan 23 04:37 AM – Jan 24 05:06 AM
सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 7:13 AM सूर्यास्त - 6:03 PM चन्द्रोदय - Jan 22 12:40 AM चन्द्रास्त - Jan 22 12:03 PM

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने विधानसभा में बिल को रखा. इस बिल में कोचिंग संस्थानों पर कड़ी निगरानी रखेंगे और नियंत्रण रखने के कठोर प्रावधान किए गए है. संस्थानों के फीस को रेगुलेट किया जाएगा, जिससे कोचिंग इंस्टीट्यूट्स मनमाने तरीके से फीस नहीं वसूल पाएंगे. अगर कोई छात्र पढ़ाई बीच में छोड़कर जाना चाहता है तो उसे बाकि की बची हुई पढ़ाई की फीस लौटानी होगी.

Haier AI climate control AC: हायर ने भारतीय बाजार में अपनी नई AI फीचर्ड AC रेंज लॉन्च कर दी है. इसमें AI बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल फीचर मिलता है. इसकी वजह से यूजर्स को कम बिजली खर्च में ज्यादा बेहतर कूलिंग मिलेगी. इसके अलावा आप इन AC में बिजली की खपत को भी मॉनिटर कर पाएंगे. आइए जानते हैं इनकी खास बातें.

नौकरी को लेकर हम अक्सर परेशान रहते हैं. अक्सर ही तमाम प्रयासों के बावजूद भी नौकरी में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में मंगलवार को हनुमान मंदिर में सिंदूर अर्पित करें. पान, सुपारी, लौंग, नारियल, लाल फल चढ़ाएं. हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमान जी की आरती करें. गरीबों को प्रसाद बांटें. मनोकामना पूर्ति की प्रार्था करें.