Aaj Ka Panchang: आज 22 जनवरी 2025 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह
AajTak
Aaj Ka Panchang
पंचांग- 22 जनवरी 2025
विक्रम संवत - 2081, पिंगल शक सम्वत - 1946, क्रोधी पूर्णिमांत - माघ अमांत - पौष
तिथि कृष्ण पक्ष अष्टमी - Jan 21 12:40 PM – Jan 22 03:18 PM कृष्ण पक्ष नवमी - Jan 22 03:18 PM – Jan 23 05:37 PM
नक्षत्र स्वाति - Jan 21 11:36 PM – Jan 23 02:34 AM विशाखा - Jan 23 02:34 AM – Jan 24 05:08 AM
योग शूल - Jan 22 03:49 AM – Jan 23 04:37 AM गण्ड - Jan 23 04:37 AM – Jan 24 05:06 AM
सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 7:13 AM सूर्यास्त - 6:03 PM चन्द्रोदय - Jan 22 12:40 AM चन्द्रास्त - Jan 22 12:03 PM
उम्र बढ़ने के साथ चेहरे और गर्दन पर झुर्रियां और फाइन लाइंस नजर आने लगती हैं लेकिन आजकल की खराब जीवनशैली, खानपान, पोषण की कमी और तनाव की वजह से कई लोगों को कम उम्र में भी झुर्रियों और फाइन लाइंस की शिकायत होने लगी है. ऐसे में अगर आपको भी अपने चेहरे पर एजिंग के लक्षण नजर आ रहे हैं तो यहां हम आपके इससे छुटकारा पाने के लिए एक घरेलू नुस्खा बता रहे हैं.
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्या नंदगिरी जी ने कहा कि अन्य अखाड़ों की तरह ही किन्नर अखाड़ा संचालित होता है. सन्यास आदि दिलाने की प्रक्रिया भी एक जैसी होती है. महामंडलेश्वर या अन्य उपाधि लेने वाले लोगों के आचार, विचार को परखते हैं. इस चीज का भी ध्यान रखते हैं कि वह वर्तमान में अपने गुरु के पास रहता है की नहीं. परिवार को त्याग चुका है या नहीं.
महाकुंभ में इस बार पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी नागा साध्वी बनने के लिए दीक्षा लेने जा रही हैं. प्रयागराज में 200 से अधिक महिलाएं नागा सन्यासी बनने के लिए दीक्षा लेंगी. महाकुंभ में मौजूद संतो ने बताया कि नागा साध्वी बनने के लिए महिलाओं को मुंडन कराने के साथ ही कई तरह की प्रक्रियाओं का पालन करना पड़ता है.
मेरिका के राष्ट्रपति शपथ लेने के बाद सोशल मीडिया पर इस पूरे समारोह की क्लिप्स वायरल हैं. कहीं कोई किसी के ड्रेस पर चर्चा कर रहा है, तो कहीं किसी के बॉडी लैंग्वेज पर. साथ ही एलन मस्क के नाजी सलाम पर भी कंट्रोवर्सी हो रही है. लेकिन इन सबके बीच डोनाल्ड ट्रंप की 17 साल की पोती काई मैडिसन ट्रंप ने बाजी मारी है.
Donald Trump big announcement : डोनाल्ड ट्रंप ने पद संभालते ही कई बड़े फैसलों का ऐलान किया है और उनमें से एक फैसला TikTok को लेकर लिया. TikTok App को बैन से राहत देते हुए 75 दिन का समय दिया. TikTok, एक चाइना बेस्ड शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है और भारत में यह ऐप पहले से बैन है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.