Aaj Ka Panchang: आज 1 फरवरी 2025 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह
AajTak
Aaj ka panchang 1 february 2025
पंचांग- 1 फरवरी 2025
विक्रम संवत- 2081, पिंगल शक सम्वत- 1946, क्रोधी पूर्णिमांत- माघ अमांत- माघ
तिथि शुक्ल पक्ष तृतीया - 11:38 ए एम तक
नक्षत्र पूर्व भाद्रपद - 02:33 ए एम, फरवरी 02 तक
योग परिघ - 12:25 पी एम तक
सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय- 07:09 ए एम सूर्यास्त- 06:00 पी एम चन्द्रोदय- 09:02 ए एम चन्द्रास्त- 09:07 पी एम
वात्सल्य ग्राम की संस्थापक दीदी मां साध्वी ऋतंभरा को समाजसेवा के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. साध्वी ऋतंभरा को राम मंदिर आंदोलन के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने साल 2001 में वृंदावन में वात्सल्य ग्राम की स्थापना की थी, जिसमें अनाथ बच्चों का पालन-पोषण किया जाता है. देखें पद्म भूषण मिलने पर साध्वी ऋतंभरा ने क्या कहा.
UGC NET answer key 2024 Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट 2024 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है. उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की देख और डाउनलोड कर सकते हैं. प्रोविजनल आंसर-की के साथ क्वेश्चन पेपर और रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट भी उपलब्ध है. अब उम्मीदवार अपने संभावित मार्क्स कैलकुलेट कर सकते हैं.