90 साल की महिला ने 8 दिन में 180KM चलाई ट्राई साइकिल, बेटी के घर जाने का नहीं था किराया
AajTak
मध्य प्रदेश के अशोक नगर की दिव्यांग महिला की उम्र 90 साल है. इस उम्र में लोग जब ठीक से चल भी नहीं पाते, तब इस महिला ने ट्राई साइकिल से 180KM का सफर कर डाला. महिला 8 दिन में बेटी के घर पहुंची. दरअसल, उसके पास किराया नहीं था, और उसे बेटी से मिलना था.
मध्य प्रदेश के अशोकनगर में एक बुजुर्ग दिव्यांग महिला ने अपनी बेटी से मिलने के लिए 180 किलोमीटर तक का सफर ट्राई साइकिल से कर डाला. दरअसल, बुजुर्ग महिला ने बेटी से मिलने के लिए कुछ दिन तक पैसे जोड़े, लेकिन जितने की जरूरत थी, उतने पैसे नहीं हो पाए. बुजुर्ग दिव्यांग महिला के पास किराया नहीं था, तो बस वालों ने उसे नहीं बैठाया. इसके बाद महिला ट्राई साइकिल से निकल पड़ी और 180 किलोमीटर का सफर कर डाला.
बुजुर्ग महिला अपनी तीन पहिये की ट्राई साइकिल पर कुछ खाने-पीने का सामान रखा और निकल पड़ी. रास्ते में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. महिला की उम्र लगभग 90 साल है. जिस उम्र में लोग ठीक से चल नहीं पाते, उस उम्र में महिला ने भीषण गर्मी में ट्राई साइकिल से बेटी के यहां जाने के लिए 180 किलोमीटर तक ट्रैवल किया. रास्ते में जहां भी ऊंचाई होती थी, वहां महिला हाथों से साइकिल के टायर को खींचकर चढ़ाती थी.
चेहरे की झुर्रियां और कंपकंपाती आवाज में कहा- मुश्किल था सफर
महिला के चेहरे की झुर्रियां और कंपकंपाती आवाज से उम्र का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. चंद पैसे नहीं होने पर 90 साल की बुजुर्ग दिव्यांग महिला को 180 किलोमीटर तक भीषण गर्मी में ट्राई साइकिल से सफर करना पड़ा. ये सफर आसान बिल्कुल नहीं था. बुजुर्ग महिला अशोकनगर की रहने वाली है.
लोगों ने सरकार की योजनाओं पर उठाए सवाल
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.