9/11 like attack in Kazan: रूस के कजान में 9/11 जैसा हमला, बहुमंजिला इमारत से टकराए कई ड्रोन, देखें तस्वीरें
AajTak
रूस के कजान में 3 इमारतों पर ड्रोन से 9/11 जैसा हमला हुआ है. रूस का आरोप है कि हमला यूक्रेन ने किया है. जानकारी के मुताबिक, रूसी एयर डिफेंस सिस्टम ने एक यूक्रेनी ड्रोन को भी नष्ट कर दिया है. ड्रोन हमले के बाद बिल्डिंग में आग लग गई. देखें ये वीडियो.
More Related News
नेटफ्लिक्स की बायोपिक 'मैरी' आने से पहले ही विवादों में घिर चुकी. दरअसल इसका लीड चरित्र निभाने वाले लोग इजरायली हैं. विवाद इसपर है कि मेरी, जोसेफ और उनके बेटे यीशु, जिनका जन्म बेथलहम में हुआ, वे वास्तव में फिलिस्तीनी थे. कास्टिंग की आलोचना करने वालों के मुताबिक, इजरायली एक्टर ऐसे पात्रों को अदा कर रहे हैं, जिन्हें वे फिलिस्तीनी मानते हैं.