83 साल की उम्र में बाप बना शख्स, 35 साल की पत्नी ने दिया बेटे को जन्म!
AajTak
अर्जेंटीना के रहने वाले अल्बर्टो कोर्मिलिएट को 2012 में कोलन कैंसर हुआ, उनकी पहली पत्नी की मौत 2017 में हुई. वह तीसरी बार पिता बने हैं.
Male fertility news: एक उम्रदराज शख्स ने खुलासा किया कि वह 83 साल की उम्र में पिता बने. शख्स का नाम अल्बर्टो कोर्मिलिएट है, वह पेशे से न्यूट्रीशन एक्पर्ट हैं. उनकी पत्नी उनसे उम्र में आधे से भी कम उम्र की हैं, उनका नाम एस्टेफानिया पासक्वीनी है और उम्र है 35 साल. एस्टेफानिया फर्टिलिटी ट्रीटमेंट के बाद प्रेग्नेंट हुईं.
हालांकि, अल्बर्टो की उम्र काफी ज्यादा हो चुकी है. लेकिन उनको विश्वास है कि वह अपने बेटे एमिलियो का पालन पोषण अच्छी तरह से कर सकेंगे. उन्होंने कहा, 'मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि जिंदगी अनंत नहीं है. लेकिन यह छोटा बच्चा यहां हैं और मैं इसके साथ तब तक रहूंगा, जब तक समय है.'
अल्बर्टो ने कहा, यही कारण है कि वह हर दिन पूरी तरह इंजॉय करते हैं, जिंदगी के शॉर्ट टर्म प्लान बनाते हैं.
बच्चे के लिए रिकॉर्ड कर रहे मैसेज भविष्य के बारे में सोचने पर अल्बर्टो कहते हैं कि वह ऑर्डियो मैसेज बेटे के लिए रिकॉर्ड कर रहे हैं. ताकि वह भविष्य में उन्हें सुन सके. हालांकि, वह अभी बच्चा है, लेकिन उसका एक फोन नंबर है, जिसमें व्हाट्सऐप है, इसमें वह ऑडियो मैसेज रिकॉर्ड करते हैं और वीडियो मैसेज भी भेजते हैं.
वैसे कपल ने अपने 9 महीने के बेटे को चीनी भाषा सिखाने के लिए ट्यूटर भी हायर किया है. अल्बर्टो ने कहा कि वह उसको चीनी इसलिए सिखा रहे हैं क्योंकि यह 'भविष्य की भाषा' है. बेटे को ऑर्गन बजाना भी सिखा रहे हैं.
दो बेटे और तीन पोतियां हैं अल्बर्टो के दो बेटे रेनी और एड्रियन हैं. वहीं उनकी तीन पोतियां हैं. उनकी पहली पत्नी मोनिका अरबोरगास्ट की मौत 2017 में हुई थी.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.