
'8 में 5 तो घरवाले थे...', क्या बोले वो प्रत्याशी, जिन्हें दिल्ली चुनाव में मिले 4, 8, 9 वोट
AajTak
लोकतांत्रिक पर्व में अक्सर जीतने वालों की ही बात होती है. उन उम्मीदवारों का जिक्र शायद ही किया जाता है, जो इस लोकतांत्रिक व्यवस्था पर भरोसा करके चुनावी मैदान में उतरते हैं और जिनकी जमानत तक जब्त हो जाती है. हजारों-लाखों वोटों के मुकाबले वे बमुश्किल दहाई के अंक तक पहुंच पाते हैं. लेकिन उनका हौसला नहीं टूटता और वे दोबारा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट जाते हैं.
दिल्ली विधानसभा के नतीजे आ चुके हैं. चर्चाएं उन लोगों की हो रही हैं, जो इस चुनाव में जीतकर आगे आए हैं. सबसे ज्यादा चर्चा नई दिल्ली विधानसभा सीट की रही, जहां दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हार गए. उन्हें शिकस्त देने वाले प्रवेश वर्मा रहे.
लेकिन इस लोकतांत्रिक पर्व में अक्सर जीतने वालों की ही बात होती है. उन उम्मीदवारों का जिक्र शायद ही किया जाता है, जो इस लोकतांत्रिक व्यवस्था पर भरोसा करके चुनावी मैदान में उतरते हैं और जिनकी जमानत तक जब्त हो जाती है. हजारों-लाखों वोटों के मुकाबले वे बमुश्किल दहाई के अंक तक पहुंच पाते हैं. लेकिन उनका हौसला नहीं टूटता और वे दोबारा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट जाते हैं.
ऐसी ही एक सीट थी नई दिल्ली विधानसभा, जहां 23 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे. हैरानी की बात यह है कि 9 उम्मीदवार ऐसे थे, जो 20 से ज्यादा वोट भी नहीं पा सके. आजतक ने नई दिल्ली विधानसभा के कुछ ऐसे ही उम्मीदवारों से बात की, जिन्होंने अपना अनुभव साझा किया.
'हमारी पार्टी ने कांग्रेस से ज्यादा केजरीवाल को नुकसान पहुंचाया!'
यह दावा है दिल्ली विधानसभा सीट से मात्र 4 वोट हासिल करने वाले ईश्वर चंद का. वे इस चुनाव में सबसे कम वोट पाने वाले उम्मीदवार रहे.
72 साल के ईश्वर चंद ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से भारत राष्ट्र डेमोक्रेटिक पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. हालांकि वे मयूर विहार फेज-2 के रहने वाले हैं, लेकिन उन्होंने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नामांकन भरा. दिलचस्प बात यह है कि उनका खुद का वोट पटपड़गंज में रजिस्टर्ड है.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.