'8 घंटे खड़े रहीं थीं लता मंगेश्कर...', ऐसे किया था रंग दे बसंती का 'लुक्का छुप्पी' गाना रिकॉर्ड, डायरेक्टर ने सुनाया किस्सा
AajTak
डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'रंग दे बसंती' साल 2006 की सबसे कामयाब फिल्म थी. उनकी फिल्म के गाने भी यादगार हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म के एक गाने लुक्का छुप्पी से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है जिसमें उन्होंने दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर की महानता के बारे में बताया है.
फिल्ममेकर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'रंग दे बसंती' एक शानदार कहानी बयां करती है. उनकी फिल्म साल 2006 की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक थी. उसमें ऐसा लगा था कि मानो डायरेक्टर ने अपना सबकुछ झोंक दिया. बेहतरीन कास्ट, म्यूजिक और इसके गाने फिल्म को आज भी यादगार बनाते हैं.
वैसे तो उनकी फिल्म में बड़े सारे यादगार गाने हैं, लेकिन एक ऐसा गाना भी है जिसे सुनकर हर मां-बच्चे की आंखें लगभग भर आती हैं. वो गाना है 'लुक्का छुप्पी' जिसे भारत की 'स्वर कोकिला' कही जाने वाली दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर ने गाया था. लता जी की आवाज, राइटर प्रसून जोशी के बोल और ए.आर. रहमान का म्यूजिक इस गाने की जान बने.
राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने सुनाया 'लुक्का छुप्पी' गाने का किस्सा
हाल ही में इस गाने से ही जुड़ा एक किस्सा फिल्म के डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने सुनाया है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस गाने से जुड़ी एक बात बताई जिसके बारे में किसी को मालूम नहीं है. डायरेक्टर ने खुलासा किया कि लता जी गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान करीब 8-10 घंटों तक खड़ी रही थीं, जबतक गाना पूरा रिकॉर्ड नहीं हुआ.
उन्होंने बताया, 'लता जी ने गाने की तैयारी की थी जो उनकी महानता को बतलाता है. उन्होंने मुझे कॉल किया और मुझसे पूछा कि क्या वो चेन्नई जाकर इस गाने को रिकॉर्ड कर सकती हैं. मैंने उन्हें बताया कि रहमान मुंबई आकर आपके पास गाना रिकॉर्ड करेंगे. लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि वो चेन्नई जाकर ही गाना रिकॉर्ड करना चाहती हैं. उन्होंने कहा था कि ये अच्छा होगा कि मैं उनके यानी रहमान के स्टूडियो में जाकर गाना रिकॉर्ड करूं. वो इतनी विनम्र थीं.'
'रहमान के स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गाना, 8-10 घंटा खड़ी रहीं'
Republic Day 2025: देशभक्ति के रंग में रंगा बॉलीवुड, शाहरुख ने किया सैल्यूट, शिल्पा ने लहराया तिरंगा
Republic Day 2025: आज पूरा देश एक होकर 76वां गणतत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर बॉलीवुड के सितारों ने भी तिरंगा फहराया और बधाई दी. देखें किसने क्या कहा?
स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आ गया है नया ट्विस्ट. अभीर ने चारू से कर दिया है अपने प्यार का इजहार. तो दूसरी तरफ घरवाले इस गलतफहमी में थे कि अभीर कियारा से प्यार करता है. यहां तक कि दादी मां अभीर की इस हरकत के लिए उसपर थप्पड़ उठाने की कोशिश करती है, पर मनीष उन्हें रोक लेते हैं.
महामंडलेश्वर बनने के बारे में ममता कुलकर्णी ने कहा, 'यह अवसर 144 सालों बाद आया है, इसी में मुझे महामंडलेश्वर बनाया गया है.यह केवल आदिशक्ति ही कर सकती है. मैंने किन्नर अखाड़ा ही इसलिए चुना, क्योंकि यहां कोई बंदगी नहीं है, यह स्वतंत्र अखाड़ा है.' साथ ही उन्होंने बताया कि क्या अब वो फिल्मों में वापसी करेंगी.
सोनू सूद ने अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'फतेह' के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि फिल्म के डायलॉग कैसे लिखे गए और क्यों. सोनू ने कहा कि उन्होंने ऐसे डायलॉग लिखने की कोशिश की जो हर कोई बोल सके. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और विजय राज जैसे दिग्गज कलाकारों ने अभिनय किया है. सोनू ने फिल्म की सफलता पर खुशी जताई और कहा कि यह एक सरप्राइज हिट साबित हुई है. उन्होंने फिल्म के कुछ प्रसिद्ध डायलॉग भी साझा किए.
सोनू सूद ने अपनी नई फिल्म 'अनिमल' के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि फिल्म में दिखाया गया वायलेंस असल में साइबर क्राइम और आम जनता की कहानी पर आधारित है. फिल्म में रियल इंसिडेंट्स को दिखाया गया है. सोनू ने कहा कि फिल्म में एक्शन सीन्स को बहुत रियलिस्टिक तरीके से फिल्माया गया है. उन्होंने बताया कि 3.5 मिनट का एक्शन सीन बिना किसी कट के शूट किया गया है. सोनू ने यह भी कहा कि फिल्म फैमिली ऑडियंस भी देख सकती है क्योंकि इसमें एक अच्छा मैसेज है.