7th Pay Commission: कर्मचारियों के DA Hike को लेकर बड़ा अपडेट, जानिए नए साल पर कितनी बढ़ेगी सैलरी
Zee News
7th Pay Commission: इससे पहले दिवाली के मौके पर केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा किया गया था. तब उनका डीए बढ़ाकर 31 प्रतिशत कर दिया गया था.
नई दिल्लीः 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को नए साल पर बड़ी सौगात मिलने वाली है. एक बार फिर से महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में इजाफा होने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार कर्मचारियों के डीए (DA Hike) में 2 या 3 प्रतिशत का इजाफा कर सकती है. इससे कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा इजाफा होगा.
कितने प्रतिशत बढ़ेगा महंगाई भत्ता मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के दिसंबर के आंकड़े आने के बाद साफ हो जाएगा कि कर्मचारियों के डीए में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी. अभी अक्टूबर तक के आंकड़े आ चुके हैं. अब नवंबर और दिसंबर के आंकडे़ आने हैं, जो जनवरी के अंत तक आएंगे.