7th Pay Commission: एक करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सैलरी में होगा 90 हजार का इजाफा
Zee News
7th Pay Commission: महंगाई भत्ता (Dearness allowance) ऐसा पैसा है, जो सरकारी कर्मचारियों को उनके रहने-खाने के स्तर (Cost of Living) को बेहतर बनाने के लिए दिया जाता है.
7th Pay Commission latest news, how to earn money: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दिवाली के आसपास या फिर नवंबर में उनकी सैलरी में बड़ा इजाफा होगा. इसका फायदा 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स (Pensioners) को मिलेगा. सरकार नवंबर महीने में केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. जुलाई-अगस्त में AICPI आंकड़ों में उछाल आने से DA बढ़ने का रास्ता साफ हो गया है. Labor ministry महंगाई भत्ते के आंकड़े जारी हो चुके हैं. अभी कर्मचारियों को 28 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है. आने वाले दिनों में इसमें तेजी आएगी.
31 फीसदी तक पहुंचेगा Dearness allowance Labor Ministry के मुताबिक, अगस्त 2021 में All India Consumer Price Index for Industrial Workers (AI CPI-IW) में बढ़ोतरी हुई है. इससे यह बढ़कर 123 पर पहुंच चुका है. अभी सितंबर के आंकड़े आने हैं. इससे कर्मचारियों का DA 28 फीसदी से बढ़कर 31 फीसदी होना तय माना जा रहा है. इसका सीधा फायदा कर्मचारियों को दिवाली के आसपास होगा. हालांकि, इसका फायदा अगले महीने से न मिले. लेकिन, ऐलान हो सकता है.
Republic Day 2025: 26 जनवरी, 2025 को भारत के 76वें गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड होगी, जिसमें सैन्य, सांस्कृतिक और तकनीकी उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जाएगा. उपस्थित लोग ऑनलाइन या ऑफलाइन टिकट खरीद सकते हैं, जिन्हें नजदीकी मेट्रो स्टेशनों से आसानी से खरीदा जा सकता है. यह दिन भारत की एकता, विविधता और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक है.
Stock Market Update: चीन में वायरस के प्रकोप के बीच भारत में HMPV का पहला मामला बेंगलुरु में मिला. ऐसे में शेयर बाजार के निवेशक अलर्ट हो गए. सेंसेक्स में 1,200 से अधिक अंक की गिरावट आई और निफ्टी में 1.4% की गिरावट आई. पीएसयू बैंक, रियल एस्टेट, तेल और गैस सहित कई क्षेत्रों में व्यापक बिकवाली हुई. एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कंपनियों में भी उल्लेखनीय गिरावट देखी गई.