
75 साल का इतिहास, 16वीं जंग लड़ रहा इजरायल... हमास के हमले के बाद 2 धड़ों में बंट गई दुनिया
AajTak
इजरायल-हमास की जंग में जहां फिलिस्तीन के 2450 तो इजरायल के 1400 लोगों की मौत हो चुकी है. 75 साल के अपने वजूद को बचाए रखने के लिए इजरायल 16वीं भीषण जंग लड़ रहा है. ये दुनिया 95 अरब से ज्यादा भूभाग पर बसी है, लेकिन इतने बड़े भू-भाग की 35 एकड़ जमीन के मालिकाना हक के लिए सदियों से जंग चल रही है.
इजरायल और हमास के बीच की जंग का रविवार को नौंवा दिन है. दोनों तरफ से हमले किए जा रहे हैं. इजरायल कई मोर्चों पर जंग लड़ रहा है. इधर हमास तो उधर लेबनान से हिजबुल्लाह इजरायल पर अटैक कर रहा है. हालांकि इजरायली डिफेंस फोर्सेज भी इन हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. इस जंग में जहां फिलिस्तीन के 2450 तो इजरायल के 1400 लोगों की मौत हो चुकी है. 75 साल के अपने वजूद को बचाए रखने के लिए इजरायल 16वीं भीषण जंग लड़ रहा है. ये दुनिया 95 अरब एकड़ से ज्यादा भूभाग पर बसी है, लेकिन इतने बड़े भू-भाग की 35 एकड़ जमीन के मालिकाना हक के लिए सदियों से जंग चल रही है.
हमास ने इजरायल को तगड़ी चोट पहुंचाने की नीयत से जंग का आगाज़ किया था. इजरायल अब जंग को अंजाम तक ले जाने के लिए लड़ रहा है, इस संघर्ष ने दुनिया को भी 2 गुटों में बांट दिया है. देशों के बीच धमकियां, चेतावनियां, समर्थन, विरोध के सिलसिले चल रहे हैं. आलम ये है कि एक बेलगाम चिंगारी थर्ड वर्ल्ड वॉर की आग धधका सकती है. ये जंग दुनिया को ऐतिहासिक मोड़ पर ले आई है.
हमास और लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह की ताकत के पीछे ये माना जा रहा है कि ईरान की फंडिंग और ट्रेनिंग है. इजरायल इसके पीछे ईऱान की भूमिका को खुले तौर पर स्वीकार करके बयान जारी कर चुका है. इसके अलावा ईरान लगातार मुस्लिम देशों से इजरायल के खिलाफ साथ आने का आह्वान भी कर रहा है और इजरायल को धमकियां दे रहा है. इजरायल के खिलाफ आखिर ईरान इतना आक्रामक क्यों है, जबकि संबंधों का इतिहास बताता है कि यही ईरान कभी इजरायल का सबसे बड़ा दोस्त था.
इजरायल-ईरान की दोस्ती दुश्मनी में कैसे बदली?
इजरायल-ईरान की दोस्ती का पहला पन्ना खुलता है इजरायल की आजादी के साथ. 19 नवंबर 1947 में यूएन महासभा में फिलिस्तीन को अरब और यहूदियों में बांटने का प्रस्ताव पारित हुआ. अमेरिका और ब्रिटेन की मदद से फिलिस्तीन क्षेत्र में इजरायल बना. इजरायल के पहले पीएम और ईरान की शाही सरकार के बीच तेल को लेकर अच्छे रिश्ते बने. इजरायली बंदरगाहों पर तेल के लिए पाइप लाइनों का जाल बिछाया गया. एक समय ईरान से तेल लेने में इजरायल नंबर-1 देश था. दोनों देशों के संबंध 30 साल तक चले. लेकिन 1979 में हुई ईरान क्रांति ने राजशाही को खत्म कर दिया.
शिया नेता आयातुल्लाह खामेनेई ईरान के प्रमुख बने और ईरान को इस्लामिक राष्ट्र घोषित कर दिया. सबसे बड़ा असर सबसे बड़े दोस्त इजरायल पर पड़ा. राजशाही के अंत के एक सप्ताह बाद ही ईरान में फिलिस्तीन का दूतावास खोल दिया गया. ये दूतावास वहीं खोला गया, जहां इजरायल का दूतावास था. इसके बाद तेहरान से इजरायल का दूतावास खत्म करके फिलिस्तीन का बोर्ड लगा दिया. ईरान ने मिडिल ईस्ट में इस्लामिक देशों के साथ नए समीकरण बनाए. ईरान औऱ उसके सहयोगियों ने इजरायल, अमेरिका और उसके साथी देशों को मुसलमानों के दुश्मन की तरह प्रचारित करना शुरू कर दिया. इस तरह दोनों देशों की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई.

यूक्रेन के पड़ोसी पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा यूक्रेन के साथ यूरोपीय देशों की सेना में 2.6 मिलियन सैनिक हैं, जबकि अमेरिका के पास 1.3 मिलियन, चीन के पास 2 मिलियन और रूस के पास 1.1 मिलियन सैनिक हैं. यूरोप अगर गिनना जानता है तो उसे खुद पर भरोसा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यूरोप वर्तमान में

बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त नासिर उद्दीन ने इशारों-इशारों में कहा कि कोई भी चुनाव में धांधली कर भले ही जीत जाए, लेकिन इतिहास बताता है कि ऐसी जीत ज्यादा समय तक टिकती नहीं है. यह टिप्पणी उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के संदर्भ में की, जो लगातार चार बार चुनाव जीतने के बाद अगस्त 2024 में जनविरोध प्रदर्शनों के चलते सत्ता से बेदखल हो गई थीं.

मौजूदा ग्लोबल समीकरणों और बढ़ते जियो-पॉलिटिकल तनावों के चलते पाकिस्तान का सैन्य नेतृत्व अब ब्रिटेन के साथ संबंधों को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, जैसे-जैसे पाकिस्तान बीजिंग के साथ अपने संबंधों को और गहरा कर रहा है, उसके पारंपरिक संबंध, खासकर संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों के साथ तनावपूर्ण होते दिख रहे हैं.

अमेरिका के न्यू जर्सी में एक फेडेक्स कार्गो विमान के इंजन में पक्षी टकराने से आग लग गई. विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में उड़ान के दौरान विमान के इंजन से निकलती आग की लपटें साफ दिखाई दे रही हैं. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. देखें...

जखारोवा ने कहा कि जेलेंस्की 'युद्ध को लंबा खींचने की सनक से ग्रस्त' हैं और मॉस्को के लक्ष्य अब भी 'यूक्रेन का विसैन्यीकरण (demilitarization) और रूस द्वारा कब्जा किए गए सभी क्षेत्रों का आधिकारिक अधिग्रहण' बने हुए हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि, 'वॉशिंगटन में जेलेंस्की के असभ्य और अशोभनीय व्यवहार ने यह साबित कर दिया कि वह वैश्विक समुदाय के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं, क्योंकि वह एक बड़ी जंग के गैर-जिम्मेदार उकसाने वाले हैं.'