661 रुपये खर्च कर 5 करोड़ की मालकिन बन गई महिला, पति को नहीं हुआ यकीन
AajTak
महिला बिस्किट खरीदने मार्केट गई थी. लेकिन जब लौटी तो 5 करोड़ रुपये से अधिक की मालकिन बन चुकी थी. पहली बार में उसके पति को भी यकीन नहीं हुआ लेकिन जब जांच की तो पता चला कि सचमुच उसकी पत्नी करोड़पति बन गई है. ये जानने के बाद दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
कहते हैं किस्मत बदलते देर नहीं लगती. कुछ ऐसा ही हुआ एक महिला के साथ. वो बिस्किट खरीदने के लिए मार्केट गई थी. लेकिन जब लौटी तो 5 करोड़ रुपये से अधिक की मालकिन बन चुकी थी. महिला महज 661 रुपये खर्च कर करोड़पति बन गई. मामला अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना का है.
द मिरर के मुताबिक, डोना डेंटन नाम की महिला शुक्रवार को फ्रेमोंट फूड मार्ट में बिस्किट खरीदने के लिए गई थीं. लेकिन यहां उनका मूड घूमा और उन्होंने बिस्किट के साथ 777 लॉटरी (Triple 777 Lottery) टिकट भी खरीदने का फैसला कर लिया.
डोना ने 8 डॉलर (661 रुपये) में लॉटरी का टिकट खरीदा था. हालांकि, उन्हें दूर-दूर तक अंदाजा नहीं था कि उनकी लॉटरी लग जाएगी. लेकिन जब उन्होंने टिकट चेक किया तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने 700,000 पाउंड (5 करोड़ 78 लाख रुपये) का विशाल जैकपॉट जीत लिया था.
पति को नहीं हुआ यकीन
आनन-फानन वो घर पहुंची और पति से दोबारा टिकट चेक करने के लिया कहा. पति ने लॉटरी ऑफिस से संपर्क किया और नंबर का मिलान करवाया तो वो भी हैरान रह गए. पहली बार में उन्हें भी यकीन नहीं हुआ लेकिन डोना की सचमुच में लॉटरी लग गई थी. वो एक झटके में करोड़पति बन गई थी.
टैक्स काटने के बाद डोना को लगभग 4 करोड़ 11 लाख रुपये मिलेंगे. लॉटरी का विनर का बनने के बाद डोना ने कहा- हमारी क्रिसमस की खुशी दोगुनी हो गई. हम लोग बहुत ज्यादा खुश हैं. यह ईश्वर का आशीर्वाद है. डोना कुछ पैसे अपने स्थानीय चर्च को देने की योजना बना रही हैं.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.