6 साल के बच्चे ने ढूंढ निकाली 12 हजार साल पुरानी ये खास चीज, वैज्ञानिक भी चौंके
Zee News
Ancient Elephant Tooth Found: बच्चा अपने परिवार के साथ घूम रहा था तभी उसको 12 हजार साल पुराना दांत मिला. वैज्ञानिक भी इस बच्चे की तारीफ कर रहे हैं.
वॉशिंगटन: अमेरिका (US) के मिशिगन (Michigan) में एक 6 साल के बच्चे ने 12 हजार साल पुराने हाथी जैसे दिखने वाले एक बड़े जीव का दांत (12000 Years Old Tooth) खोज निकाला है. वैज्ञानिक भी मासूम की इस खोज से हैरान हैं. इस वक्त सोशल मीडिया पर बच्चे और उसकी खोज की खूब चर्चा हो रही है.
डेली स्टार में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, 6 साल के इस बच्चे का नाम जूलियन गगनॉन (Julian Gagnon) है. बता दें कि जूलियन अपने परिवार के साथ डायनासोर हिल नेचर प्रिजर्व में घूम रहे थे. इस दौरान उनको 12 हजार साल पुराना दांत मिला.
More Related News