50 दिन में 2 सीएम और एक सीएम की बेटी अरेस्ट, फुल एक्शन मोड में ED
AajTak
प्रवर्तन निदेशालय ने आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में अरेस्ट कर लिया है. ईडी ने 2 घंटे की पूछताछ के बाद कार्रवाई की है. आज ED की टीम केजरीवाल के आवास पर 10वां समन देने के लिए पहुंची थी.
ED की टीम ताबड़तोड़ एक्शन के मूड में है. प्रवर्तन निदेशालय ने आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले में अरेस्ट कर लिया है. ईडी ने करीब 2 घंटे की पूछताछ के बाद ये बड़ी कार्रवाई की है. बता दें कि आज ED की टीम केजरीवाल के आवास पर 10वां समन देने के लिए पहुंची थी. इसके बाद ईडी के जॉइंट डायरेक्टर ने केजरीवाल से पूछताछ की थी. अगर पिछले 50 दिन के घटनाक्रम पर नजर डालें, तो ईडी ने इस दरमियां 2 सीएम (अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन) और एक सीएम की बेटी (के. कविता) को अरेस्ट किया है. यानी तीन बड़े नेताओं पर ईडी ने शिकंजा कसा है.
ईडी के एक्शन के बाद आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि हमने ईडी द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. हमने आज रात ही सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग की है. दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल गिरफ्तारी के बाद भी इस्तीफा नहीं देंगे. सूत्रों के मुताबिक सीएम केजरीवाल का फोन ईडी ने जब्त कर लिया था. दिल्ली सीएम केजरीवाल के घर के बाहर मजबूत सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. RAF की टीम भी पहुंची है. पैरा मिलट्रीफोर्स के जवानों की भी तैनाती की गई है. करीब 2 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है. वहीं ईडी के दफ्तर के बाहर धारा 144 लागू की गई है. इसके बाद केजरीवाल को ईडी ने अरेस्ट कर लिया.
ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले में ही 15 मार्च को तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के. कविता को गिरफ्तार किया था. कविता की गिरफ्तारी से पहले ED ने हैदराबाद वाले उनके घर में छापेमारी की थी. इस दौरान जांच एजेंसी ने कई तरह के सबूत इकट्ठे किए थे. ईडी की टीम के. कविता को हैदराबाद से दिल्ली लाया गया था. दिल्ली घोटाले में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के बाद ईडी ने तीसरी हाई प्रोफाइल गिरफ्तारी की थी. ईडी ने के कविता की गिरफ्तारी के बाद कहा था कि उन्हें PMLA के सेक्शन 3 और सेक्शन 4 के तहत मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
इससे पहले झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी की रात को अरेस्ट किया था. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की थी, उनकी गिरफ्तारी कथित जमीन घोटाले में हुई थी. ईडी ने गिरफ्तारी से पहले करीब 7 घंटे तक उनसे पूछताछ की थी. अरेस्ट किए जाने के बाद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को ईडी दफ्तर ले जाया गया था. ईडी ने सोरेन को 10 समन जारी किए थे, बता दें कि हेमंत सोरेन ने 29 दिसंबर 2019 को झारखंड के सीएम का पद संभाला था.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.