33 करोड़ में बिकी Albert Einstein की चेतावनी भरी चिट्ठी, एटम बम को लेकर कही थी ये बात
AajTak
अल्बर्ट आइंस्टाइन ने दुनिया को वह दिया है जिसके लिए दुनिया आज भी उनकी शुक्रगुजार है. लोग उन्हें सिर्फ एक महान वैज्ञानिक के रूप में नहीं, बल्कि मानवता के प्रति उनके योगदान के लिए भी याद करते हैं. जाहिर है, उनसे जुड़ी हर चीज बेशकीमती होगी.
अल्बर्ट आइंस्टाइन ने दुनिया को वह दिया है जिसके लिए दुनिया आज भी उनकी शुक्रगुजार है. लोग उन्हें सिर्फ एक महान वैज्ञानिक के रूप में नहीं, बल्कि मानवता के प्रति उनके योगदान के लिए भी याद करते हैं. जाहिर है, उनसे जुड़ी हर चीज बेशकीमती होगी.
हाल ही में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब उनके एक ऐतिहासिक लेटर को नीलाम किया गया, जिसमें अल्बर्ट आइंस्टाइन ने दस्तखत किए थे. आखिर में यह लेटर 3.9 मिलियन डॉलर (लगभग ₹32.7 करोड़) में बिका. यह लेटर 1939 में अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट को लिखा गया था. इस लेटर में आइंस्टाइन ने परमाणु हथियारों की संभावना की चेतावनी दी थी. अमेरिका को इस पर स्टडी करने की सलाह दी थी. इस लेटर ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान परमाणु बम के निर्माण की राह खोली.
सोशल मीडिया पर अल्बर्ट आइंस्टाइन के एक लेटर को लेकर चर्चाएं हैं. जिसपर उन्होंने एक प्रेडिक्शन किया था. उनकी ये प्रेडिक्शन परमाणु हथियारों के लिए की थी. आइंस्टाइन ने इसमें बताया था भविष्य में ये दुनिया के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है.
इतिहास बदलने वाली चेतावनी
यह लेटर न्यूयॉर्क के फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट लाइब्रेरी के संग्रह का हिस्सा है. जिसमें आइंस्टाइन ने जर्मनी द्वारा परमाणु हथियारों पर काम करने की संभावना जताई थी. उन्होंने परमाणु भौतिकी में हालिया प्रगति पर प्रकाश डालते हुए बताया था कि यूरेनियम को नई और महत्वपूर्ण ऊर्जा स्रोत में बदला जा सकता है. उन्होंने चेतावनी दी थी कि इस ऊर्जा का इस्तेमाल बेहद शक्तिशाली बम बनाने के लिए किया जा सकता है.
इस लेटर ने अमेरिकी सरकार को परमाणु विखंडन पर अपने शोध को तेज करने के लिए राजी किया, जिसके नतीजे में मैनहटन प्रोजेक्ट शुरू हुआ. इसी प्रोजेक्ट ने दुनिया को एटम बम दिया.
मार्क जकरबर्ग एक बार फिर विवादों में हैं. उन्होंने हाल में एक पॉडकास्ट में भारत को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. यहां तक संसदीय समिति Meta को समन भी करने वाली है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी मंगलवार को मेटा को टैग करते हुए सोशल मीडिया X पर पोस्ट लिखा है. उन्होंने मार्क के बयान पर निराशा जाहिर की है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में देश-विदेश से आए साधु-संत और नागा बाबा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. आस्था और अध्यात्म के इस महापर्व में जहां लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं, वहीं यूट्यूबर्स की भी अच्छी-खासी मौजूदगी दिख रही है.लेकिन ऐसे बहुत से वीडियो वायरल हो रहे हैं जहां महाकुंभ में नागा बाबाओं से बातचीत के दौरान कई यूट्यूबर्स अपनी हरकतों से साधु-संतों को नाराज कर रहे हैं.
प्रयागराज में महाकुंभ का पहला अमृत स्नान जारी है. सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़े के संत स्नान के लिए निकले. इसके बाद एक-एक करके 13 अखाड़ों के संत स्नान करेंगे. मकर संक्रांति पर्व पर अखाड़ों का अमृत स्नान करीब साढ़े नौ घंटे तक चलेगा. संगम पर डुबकी के लिए देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं. देखें लाइव अपडेट्स.
UGC NET Exam Postponed: स्थगित हुई UGC NET परीक्षा, कल होने वाला था एग्जाम, जल्द घोषित होगी नई तारीख
15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. हालांकि, 16 जनवरी 2025 को होने वाली परीक्षा पहले की निर्धारित तिथि के अनुसार ही आयोजित की जाएगी.
Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति हिन्दुओं का प्रमुख पर्व माना जाता है. पौष मास में इस दिन सूर्य उत्तरायण होता है और मकर राशि में प्रवेश करता है. इस साल मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा. मकर संक्रांति से ही ऋतु परिवर्तन भी होने लगता है. इस दिन स्नान और दान-पुण्य जैसे कार्यों का विशेष महत्व माना गया है.