320 करोड़ रुपये में बिक रही ये कंपनी... जापान का है खरीदार, सरकार ने दी मंजूरी
AajTak
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी की वैकल्पिक व्यवस्था ने FSNL में MSTC लिमिटेड की 100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी की बिक्री और मैनेजमेंट कंट्रोल के ट्रांसफर के लिए कोनोइक ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड की 320 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बोली को मंजूरी दे दी है.
एक और कंपनी अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. ये कंपनी फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड (FSNL) है. इस्पात मंत्रालय के तहत, FSNL MSTC लिमिटेड की 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली सब्सिडयरी कंपनी है. गुरुवार को सरकार ने फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड (FSNL) को जापानी निगम कोनोइक ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड से 320 करोड़ रुपये में बेचने की मंजूरी दे दी.
सरकार को कंपनी के लिए दो तकनीकी रूप से योग्य वित्तीय बोलियां मिली थीं. वित्त मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी की वैकल्पिक व्यवस्था ने FSNL में MSTC लिमिटेड की 100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी की बिक्री और मैनेजमेंट कंट्रोल के ट्रांसफर के लिए कोनोइक ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड की 320 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बोली को मंजूरी दे दी है.
दो कंपनियों से मिली थी बोली सरकार ने इस कंपनी के प्राइवेटाइजेशन के लिए लेन-देन सलाहकार और वैल्यूवेशन करने वाले लोगों द्वारा किए गए वैल्यूवेशन के आधार पर 262 करोड़ रुपये रिजर्व प्राइस रखा था. जापानी कंपनी ने इससे ज्यादा बोली लगाते हुए 320 करोड़ रुपये की बोली पेश की. मंत्रालय ने कहा कि दूसरी बोली इंडिक जियो रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड (चंदन स्टील लिमिटेड की सहायक कंपनी) की थी.
क्या करती है जापानी कंपनी कोनोइक ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड जापानी कंपनी है. कोनोइक का स्टील डिवीजन कंपनी का एक पुराना स्थापित खंड है, जिसके पास स्टीलवर्क्स संचालन में 140 से अधिक सालों का अनुभव है. यह डिवीजन कच्चे माल की स्वीकृति से लेकर विनिर्माण प्रक्रियाओं, स्लैग, स्क्रैप, टेस्टिंग, पैकेजिंग और स्टील प्रोडक्ट्स की डिलीवरी तक व्यापक सर्विस प्रोवाइड कराता है.
FSNL का क्या काम? यह डिवीजन रीसाइक्लिंग परियोजनाओं में भी शामिल है, जैसे कि परफेक्ट रीसाइक्लिंग सिस्टम, जो सेकेंड्री अपशिष्ट उत्पन्न किए बिना औद्योगिक अपशिष्ट को रीसाइकिल करता है. FSNL को स्टील मिल सर्विस प्रोवाइड कराने के लिए 28 मार्च, 1979 को शामिल किया गया था. FSNL कई स्टील प्लांट में लोहा और इस्पात बनाने के दौरान उत्पन्न स्लैग से स्क्रैप की रिकवरी और प्रोसेसिंग में माहिर है.
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.