3.1 करोड़ Star Health यूजर्स का डेटा हुआ लीक, दो हफ्ते पहले कंपनी ने किया था हैकर पर केस
AajTak
Star Health Data Leak: स्टार हेल्थ के यूजर्स का डेटा लीक हुआ है. एक हैकर ने वेबसाइट बनाकर 3.1 करोड़ यूजर्स का डेटा बिक्री के लिए रख दिया है. इस डेटा में यूजर्स की तमाम पर्सनल जानकारियां हैं. इसमें पैन कार्ड से लेकर ईमेल ऐड्रेस,नाम, घर का पता और फोन नंबर तक शामिल है. कंपनी ने दो हफ्ते पहले ही एक हैकर पर केस किया था. आइए जानते हैं पूरा मामला.
स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के यूजर्स का बड़ी संख्या में डेटा कथित रूप से लीक हुआ है. लगभग दो हफ्ते पहले कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Telegram और एक अनजान हैकर के खिलाफ डेटा ब्रीच को लेकर केस किया था. बुधवार को अचानक से एक वेबसाइट सामने आई है, जो Star Health के 3.1 करोड़ यूजर्स का डेटा बेच रही है.
इस वेबसाइट पर 3.1 करोड़ Star Health यूजर्स का डेटा 150,000 डॉलर में बिक रहा है. इस वेबसाइट को xenZen नाम के हैकर ने क्रिएट किया है. वेबसाइट का दावा है कि उसके पास 31,216,953 यूजर्स का डेटा मौजूद है. इन डेटा में यूजर्स का सेंसिटिव डेटा मौजूद है.
इसमें यूजर्स का पैन कार्ड डिटेल्स, रेजेडेंशियल ऐड्रेस और दूसरे पर्सनल इंफॉर्मेशन डिटेल शामिल है. ये सारा डेटा https://starhealthleak.st पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: सरकारी काम-काज हुए ठप, CM हेल्पलाइन समेत 186 वेबसाइट हुईं हैक
हैकर ने अपनी वेबासइट पर लिखा है, 'मैं Star Health India के सभी कस्टमर्स और इंश्योरेंस क्लेम का डेटा लीक कर रहा हूं. ये लीक स्टार हेल्थ और उससे जुड़ी हुई इंश्योरेंस कंपनियों ने स्पॉन्सर किया है, जिन्होंने ये डेटा सीधे मुझे बेचा है. आप नीचे दिए गए टेलीग्राम बॉट पर इस डेटा की ऑथेंटिसिटी को चेक कर सकते हैं.'
फिलहाल ये साफ नहीं है कि ये वेबसाइट क्या उसी शख्स ने बनाई है, जिसके खिलाफ कंपनी ने केस फाइल किया था या किसी और ने. वेबसाइट पर हैकर ने आरोप लगाया है कि स्टार हेल्थ के चीफ इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर अमरजीत ने उसे ये सारा डेटा बेचा है. बाद में उन्होंने डील के शर्तों को बदलने की कोशिश की.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.