3 लेस्बियन लड़कियों को हुआ प्यार, तीनों रहने लगीं संग! बताया कैसे हुईं आकर्षित
AajTak
दोनों लेस्बियन लड़कियों ने शादी की थी. फिर उनके रिश्ते में एक और लड़की की एंट्री हुई. इस तरह तीनों लड़कियां थ्रपल रिलेशनशिप में आ गए हैं. उन्होंने प्यार और भरोसे को अपने रिश्ते की नींव कहा है. इनमें से एक लड़की ने कहा- हम कई साल से साथ हैं. समय के साथ हमारा रिश्ता मजबूत हुआ है.
दो लड़कियों ने आपस में शादी रचाने के बाद एक और फैसला लिया. उन्होंने अपने रिलेशनशिप में तीसरी लड़की को भी गर्लफ्रेंड के रूप में शामिल कर लिया है. वो तीनों अब थ्रपल रिलेशनशिप (Throuple Relationship) में हैं. हाल ही में एक वीडियो शेयर कर उन्होंने अपने रिश्ते का खुलासा किया है.
तीनों लड़कियां लेस्बियन हैं और अमेरिका की रहने वाली हैं. ब्रिया और क्रिसी (Bria AndChrissy) ने बताया कि उन्होंने चार साल पहले शादी रचाई थी. शादी के बाद अब उनके रिश्ते में अरीना नाम की लड़की की एंट्री हुई है. इस तरह ब्रिया, क्रिसी और अरीना थ्रपल रिलेशनशिप में आ गए हैं.
अरीना कहती हैं कि वो हमेशा से Polyamory रिलेशनशिप में आना चाहती थीं. ऐसे में जब उन्हें ब्रिया और क्रिसी के बारे में पता चला तो उन्होंने खुद से इसके लिए अप्रोच किया. बाद में तीनों आपसी सहमति से साथ रहने लगे. अरीना का कहना है कि ब्रिया और क्रिसी के बीच मजबूत बॉन्डिंग है और उनका प्यार देखकर वो आकर्षित हुई थीं.
वहीं, क्रिसी के साथ अपने रिश्ते को लेकर ब्रिया कहती हैं- हम कई साल से एक दूसरे के साथ हैं. लोगों को लगा हम अलग हो जाएंगे लेकिन समय के साथ हमारा रिश्ता और मजबूत होता गया. अब हम थ्रपल रिलेशनशिप में आ गए हैं. हो सकता है कि हमारी लाइफ में दो या तीन गर्लफ्रेंड और आ जाएं. लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हमारा रिश्ता भरोसे का है.
सोशल मीडिया पर पॉपुलर है जोड़ी
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.