
3 फीट-8 इंच की मॉडल वायरल, बॉडी कर्व्स और बॉयफ्रेंड की वजह से हैं चर्चा में
AajTak
सिर्फ 3 फीट-8 इंच की मॉडल अपने कद-काठी, बॉयफ्रेंड और कॉन्फिडेंस को लेकर वायरल हो रही हैं. इनका कहना है कि लोगों को अपने सपनों के लिए जीना चाहिए, चाहे दुनिया कुछ भी कहे.
ब्रिटेन के ग्लॉस्टरशायर की रहने वाली 23 साल की कैट हेलियर खुद को 'ब्रिटेन की सबसे छोटी ग्लैमर मॉडल' कहती हैं. अपनी अनोखी छवि और आत्मविश्वास के साथ, कैट अपनी पहचान बना रही हैं और अपनी 'पिंट-साइज' काया से अच्छी-खासी कमाई कर रही हैं.
कैट की लंबाई मात्र 3 फीट 8 इंच है, लेकिन यह उनके आत्मविश्वास को बिल्कुल कम नहीं करता. वे खुले तौर पर अपनी सफलता और निर्णयों पर गर्व करती हैं. कैट ने बताया कि आखिर कैसे उन्होंने ग्लैमर और मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा? वो कहती हैं कि अपने सपनों को जियो, चाहे दुनिया जो भी कहे.
इंस्टाग्राम से की शुरुआत कैट ने अपने करियर की शुरुआत फैशन से जुड़े पोस्ट डालने से की थी. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट @asliceofcait पर अब 26,800 फॉलोअर्स हैं. उन्होंने बताया कि मैंने करीब छह-सात साल पहले फैशन से जुड़ी चीजें पोस्ट करना शुरू किया था. लेकिन पिछले दो सालों में मैंने इसे गंभीरता से लिया और एक प्रॉपर इंफ्लुएंसर बन गई.
हालांकि, फैशन तक ही सीमित न रहते हुए, कैट ने बोल्ड और रेसियर फोटोज व वीडियोज पोस्ट करना शुरू किया. उन्होंने कहा कि मैंने इंस्टाग्राम पर लिंजरी में फोटो पोस्ट करनी शुरू की और सोचा भी नहीं था कि इसका इतना बड़ा असर होगा. मैं दूसरों को दिखाना चाहती थी कि अपने शरीर के साथ आत्मविश्वासी होना कितना जरूरी है, खासकर मेरी स्थिति में. आपको खुद को छुपाने की जरूरत नहीं है.
ओनलीफैंस पर शुरू हुई सफलता की कहानी जल्द ही कैट को एहसास हुआ कि वे अपनी मेहनत को मुफ्त में पेश कर रही थीं. उन्होंने निर्णय लिया कि इस काम को ओनलीफैंस पर ले जाना बेहतर रहेगा. उन्होंने बताया कि मैंने और मेरे पार्टनर ने तय किया कि इसे ओनलीफैंस पर ले जाकर प्रोफेशनल शूट्स के जरिए कमाई करें.
उनके परिवार ने शुरुआत में उनके इस निर्णय पर सवाल उठाए, लेकिन अब वे कैट की सफलता से खुश हैं. कैट ने कहा कि मेरे परिवार को अब गर्व है कि मैं अच्छा कर रही हूं.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.