26 जनवरी को जम्मू-कश्मीर को मिलेंगे कौन-से दो बड़े उपहार? जानिए
AajTak
जम्मू-कश्मीर को गणतंत्र दिवस पर बड़ा तोहफा मिलने वाला है. पीएम मोदी ने चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का वर्चुअल अद्घाटन किया था. यह पुल उधममपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक परियोजना का हिस्सा है. इससे कश्मीर को देश के दूसरे हिस्सों से जोड़ने में मदद मिलेगी.
Pravasi Bharatiya Divas: हिन्दुस्तान से हजारों मील दूर बिहार, बंगाल और यूपी के मजदूरों ने विदेशी जमीन पर 'अपना भारत' बसाया. उनके मन में बिछोह था, पलायन की पीडा थी. इन्होंने तुलसी की चौपाइयां, लोक गीत, तीज त्योहार इन मजदूरों के लिए खुद को दिलासा देने का आधार बन गया. मातृभूमि से हजारों मील दूर इन भारतीयों ने अपने लिए एक अनूठे सामाजिक-सांस्कृतिक इको सिस्टम का निर्माण किया. प्रवासी भारतीय दिवस पर पेश है वो कहानी जब भारतीय पूरी दुनिया में फैले और छा गये.
6.5 किलोमीटर लंबी यह सुरंग लद्दाख क्षेत्र में देश की रक्षा जरूरतों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है और यह केंद्र शासित प्रदेश को देश के बाकी हिस्सों से भी जोड़ती है. प्रमुख इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के निर्माण में शामिल एक अधिकारी के अनुसार, अगर मौसम अच्छा रहा तो पीएम मोदी खुद जाकर सुरंग का उद्घाटन कर सकते हैं.