25 लाख के लालच में गंवाए 70 हजार, युवती के साथ फ्रॉड का यूं हुआ खुलासा
AajTak
Bihar News:- जहानाबाद शहर के रामनगर विशुनगंज मोहल्ला निवासी एक युवती ने जालसाज के चक्कर में अपने 70 हजार रुपये गंवा दिए.
Bihar News: बिहार के जहानाबाद से एक अजीबो-गरीब खबर सामने आई है. जहां एक युवती के मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज आता है. उसके बाद उसे कॉल किया जाता है. उसके खाते में 25 लाख देने की बात कही जाती है. उसके बाद उस लड़की को एक केनरा बैंक का अकाउंट नबंर दिया जाता है. लड़की घरवालों की गाढ़ी कमाई उस खाते में 2 बार डालती है. उसके बाद जब उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार हुई है तो उसने बीच बाजार हल्ला किया कि उसके पैसे लूट लिए गए. उसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
मामला जहानाबाद शहर के रामनगर विशुनगंज मोहल्ला निवासी अंजली कुमारी से जुड़ा हुआ है. जिसने जालसाज के चक्कर में अपने 70 हजार रुपये गंवा दिए. परिजनों के डर से लूट का आरोप लगा कर रोने लगी. उसके बाद उसने रुपये लूटे जाने की बात कही. फिर नगर थानाध्यक्ष निखिल कुमार ने त्वरित जांच कर मामले का खुलासा कर दिया. पूछताछ में अंजली कुमारी ने पुलिस के सामने जालसाजी को स्वीकार कर छिनैती होने की बात को नाटक बताया.
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि अंजली कुमारी ने मंगलवार को पैसे छीनने की बात कह कर अस्पताल मोड़ के पास बैठ कर रोने लगी. उसके बाद पुलिस ने जब उसे घटनास्थल पर ले जाकर पूछताछ की तो उसका खुलासा हुआ. पुलिस जब वहां पहुंची तो 2-2 पदाधिकारियों ने मामले की जांच की. किसी ने भी घटनास्थल के पास छिनैती की कोई घटना होने के बारे में कुछ नहीं कहा. जब अंजली कुमारी से पुलिस ने गहराई से पूछताछ शुरू की तो उसने सच बता दिया.
अंजली कुमारी ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले एक नंबर से मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें जालसाज ने झांसा देकर उन्हें कहा कि आप 25 लाख रुपये इनाम जीती हैं. इतनी बड़ी राशि का नाम सुनते ही वह जालसाज के झांसे में आ गई. कॉल करने वाले व्यक्ति ने एक अकाउंट नंबर दिया. उस पर 50 हजार रुपये जमा करने पर ही 25 लाख की राशि लड़की के खाते पर भेजे जाने का झांसा दिया. बिना कुछ सोचे समझे घर में रखे 50 हजार रुपये वह केनरा बैंक में जाकर उस खाते पर डाल दी, जो जालसाज की ओर से उसे दिया गया था.
जालसाज ने फिर युवती अंजलि को कॉल किया. 20 हजार रुपये और भेजने पर ही इनाम की राशि 25 लाख लड़की के खाते पर डालने की बात कही. युवती दोबारा उसके झांसे में आ गई और फिर उसने घर में रखे 20 हजार रुपये और जालसाज के खाते में डाल दिए. जब उसे पूरी तरह से आभास हो गया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है तो घर परिवार का डर सताने लगा. उसने पैसे लूटे जाने की बात कहते हुए उसने पुलिस में कंपलेन कर दिया. जांच में पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दूध का दूध पानी का पानी कर दिया.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.