22 जनवरी को 12:20 पर प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त, 120 फुट लंबी धूपबत्ती से सुगंधित होगा राम मंदिर
Zee News
चंपत राय ने कहा है कि 22 जनवरी को पास-पड़ोस के लोगों के साथ अपने नजदीकी मंदिर में जाएं और भजन-कीर्तन करें. इस बीच गुजरात के वडोदरा से 108 फीट लंबी धूप बत्ती अयोध्या लाई जा रही है.
अयोध्या. आगामी 22 जनवरी को दोपहर में 12:20 पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त है. पौष शुक्ल द्वादशी दिन प्राण प्रतिष्ठा होगी. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक डॉ. मोहन भगवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बड़ी संख्या में दिग्गज मौजूद रहेंगे. इतना ही नहीं देश के विभिन्न क्षेत्रों से मठ-मंदिरों के चार हजार से अधिक संत, महंत और साधु-संन्यासी भी रहेंगे. 125 से अधिक परंपराओं तथा उपासना पद्धतियों से जुड़े आचार्य, मंडलेश्वर, महामंडलेश्वर भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उपस्थित रहेंगे. संपूर्ण विश्व के श्रीराम भक्तों को श्रीरामलला के "प्राण प्रतिष्ठा" कार्यक्रम के संबंध में संदेश।
— Champat Rai (@ChampatRaiVHP)