2024 से पहले इन 2 सीटों पर होगी I.N.D.I.A. और NDA की सीधी टक्कर, जानें चुनावी समीकरण
AajTak
घोसी विधानसभा उपचुनाव में INDIA गठबंधन के एक घटक दल समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच पहली चुनावी भिड़ंत होनी है. यहां बीजेपी से दारा सिंह चौहान और सपा से सुधाकर सिंह मैदान में हैं. जबकि झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर INDIA गठबंधन की कैंडिडेट बेबी देवी का NDA की उम्मीदवार यशोदा देवी से सीधा मुकाबला है.
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले दो राज्यों में 2 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. एक उपचुनाव यूपी की घोसी विधानसभा सीट के लिए होना है, जबकि दूसरा उपचुनाव झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को होना है. वोटों की गिनती 8 सितंबर को होगी. बता दें कि इन दोनों सीटों पर चुनाव प्रचार अब थम गया है. इन चुनावों में विपक्षी गठबंधन INDIA और बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA की सीधी टक्कर होनी है. जानते हैं इन दोनों सीटों पर क्या समीकरण हैं?
बात उत्तर प्रदेश में घोसी विधानसभा उपचुनाव की करें तो यहां INDIA गठबंधन के एक घटक दल समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच पहली चुनावी भिड़ंत होनी है. दोनों पक्षों के नेता अपने उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं. कांग्रेस और वाम दलों ने न केवल समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन दिया है, बल्कि अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले नई विपक्षी एकजुटता के तहत प्रचार भी कर रहे हैं. हालांकि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी का बड़ा जनाधार न होने के बावजूद अरविंद केजरीवाल की AAP भी सपा उम्मीदवार के लिए समर्थन जुटा रही है.
बीजेपी की ओर से जहां दारासिंह चौहान मैदान में है, तो सपा ने सुधाकर सिंह पर दांव लगाया है. सुधाकर सिंह को कांग्रेस, सीपीआई (एम) और सीपीआई (एमएल)-लिबरेशन से समर्थन मिला है. दिलचस्प बात ये है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव जिन्होंने पिछले साल रामपुर और आज़मगढ़ लोकसभा सीटों पर अन्य 2 प्रतिष्ठित उपचुनावों के लिए प्रचार नहीं किया था, लेकिन वह घोसी में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि यह चुनाव देश की राजनीति में बदलाव लाएगा.
अखिलेश भी चुनाव प्रचार में उतरे
बीजेपी को चुनौती देने के लिए तैयार हुए INDIA गठबंधन की गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहे अखिलेश यादव ने कहा कि जो पार्टियां कभी हमारे खिलाफ थीं, वे अब सपा का समर्थन कर रही हैं. हम उन्हें समर्थन देने के लिए धन्यवाद देते हैं. समाजवादियों... यह एक महत्वपूर्ण लड़ाई है. यह आपका बड़ा निर्णय होगा क्योंकि उपचुनाव के नतीजे देश की राजनीति में बदलाव लाएंगे. अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में ऐसा चुनाव शायद ही देखा होगा, जहां सपा उम्मीदवार के लिए जाति से लेकर धर्म तक सभी सीमाएं टूट गईं. हालांकि वामपंथी दल लंबे समय से उत्तर प्रदेश की राजनीति में हाशिए पर हैं, लेकिन क्षेत्र में उनका प्रभाव महत्वपूर्ण बना हुआ है.
INDIA-NDA के लिए बना प्रतिष्ठा का चुनाव
अमेरिका में अडानी ग्रुप पर धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगे हैं. अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी और अन्य पर सरकारी ऊर्जा का ठेका हासिल करने के लिए 265 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रिश्वतखोरी की योजना बनाने का आरोप लगाया है. हालांकि, अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को निराधार बताया है. अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर और छह अन्य के खिलाफ आरोप लगाया है.