2 से 17 साल तक के बच्चों को भी लगेगी वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिखाई हरी झंडी
Zee News
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2 से 17 साल तक के बच्चों के लिए बायोटेक की वैक्सीन को मंजूरी दे दी है.
नई दिल्ली: भारत में बच्चों के वैक्सीनेशन की मंजूरी को लेकर लंबे अरसे से इंतेजार है लेकिन अब वो खत्म हो गया है. क्योंकि 2 से 17 साल तक के बच्चों के लिए बायोटेक की वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस वैक्सीन को मंजूरी दे दी है.
कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से जल्द ही इसे लेकर गाइडलाइंस जारी की जाएंगी. उसके बाद ही बच्चों को टीका लगना शुरू होगा.भारत बायोटेक कंपनी ने सितंबर में 18 साल से कम उम्र के बच्चों पर कोवॉक्सिन का फेज-2 और फेज-3 ट्रायल पूरा किया था. इसके बाद डीसीजीआई की मंजूरी के लिए ट्रायल डाटा जमा किया था.
More Related News