2 शोरूम, सिर्फ 8 कर्मचारी... 12 करोड़ के इस IPO के लिए लगा दिए 4800 करोड़
AajTak
Resourceful Automobile IPO : बाइक-स्कूटर बेचने वाली कंपनी के आईपीओ को लेकर निवेशकों ने जबर्दस्त दीवानगी दिखाई है और 12 करोड़ रुपये के एसएमई आईपीओ को 4800 करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं.
आईपीओ मार्केट में आए दिन कोई न कोई IPO लॉन्च होते हैं, इनमें से कुछ मैनबोर्ड इश्यू होते हैं, जिनका साइज काफी बड़ा होता है और उनका प्लान मार्केट से मोटी रकम जुटाने का होता है, तो वहीं कुछ एसएमई कैटेगरी के होते हैं, जिनका साइज कम होता है. लेकिन इसी कैटेगरी के एक आईपीओ (SME IPO) ने ऐसा कमाल किया है कि हर ओर इसकी चर्चा शुरू हो गई है. दरअसल, महज दो बाइक शोरूम संचालित करने वाली छोटी सी कंपनी रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल (Resourceful Automobile IPO) ने महज 12 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश किया था और उसे दोगुनी या तीनगुनी नहीं, बल्कि 4800 करोड़ रुपये की बोलियां मिली हैं.
12 करोड़ साइज, 4800 करोड़ की बोलियां! आईपीओ को लेकर ऐसी दीवानगी पहले शायद ही देखने को मिली है, जैसी कि रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल कंपनी के इश्यू को मिली है. ये कंपनी दिल्ली में दो बाइक शोरूम संचालित करती है और इसमें महज 8 कर्मचारी ही काम करते हैं. मार्केट से पैसे जुटाने के लिए इस कंपनी ने आपना आईपीओ 22 अगस्त को पेश किया था, जिसमें निवेशकों ने 26 अगस्त तक निवेश किया था. लेकिन इस आईपीओ में पैसे लगाने की होड़ सी मची नजर आई. Resourceful Automobile IPO Size 11.99 करोड़ रुपये था, लेकिन ये अंतिम दिन तक 418 गुना ओवरसब्सक्राइब्ड हुआ. कंपनी को 4768.88 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं. इनमें से रिटेल कैटेगरी में 2825.11 करोड़ रुपये, जबकि अन्य कैटेगरी में 1796.85 करोड़ रुपये की बोलियां शामिल हैं.
एक लॉट के लिए लगानी थी इतनी रकम रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले कुल 1,024,800 शेयरों के लिए बोलियां मांगी थीं. ये एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू था और इसका प्राइस बैंड 117 रुपये था. इश्यू का लॉट साइज 1200 शेयरों का तय किया गया था और प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो एक निवेशक को कम से कम इतने शेयरों के लिए बोली लगानी थी और 1,40,000 रुपये का मिनिमम इन्वेस्टमेंट करना था. लेकिन 26 अगस्त तक बंद होने पर टागरेट से कई गुना ऊपर निकलते हुए इस इश्यू को निवेशकों ने जबर्दस्त सब्सक्राइब्ड किया है.
रिटेल इन्वेस्टर्स में बोली लगाने की होड़ 12 करोड़ रुपये के इस एसएमई आईपीओ का सब्सक्राइब्ड करने में सबसे आगे रिटेल इन्वेस्टर्स रहे, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस कैटेगरी को करीब 496.22 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इसके अलावा हाई नेटवर्थ कैटेगरी (HNI) की बात करें, तो इसे 150 गुना और इंस्टीट्यूशनल कैटेगरी को 12 गुना सब्सक्राइब्ड किया गया है. इसकी लिस्टिंग बीएसई एसएमई पर होगी और इसके लिए संभावित तारीख 29 अगस्त निर्धारित की गई है.
दिल्ली में हैं कंपनी के दो शोरूम रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल की स्थापना साल 2018 में की गई थी और ये टू-व्हीलर की बड़ी रेंज पेश करती है. इसमें बड़ी कंपनियों की बाइक्स, स्पोर्ट्स बाइक्स और स्कूटर शामिल हैं. कंपनी का पहला शोरूम द्वारका में और दूसरा पालम रोड पर है. Resourceful Automobile IPO ग्रे-मार्केट में धमाल मचा रहा है. इसके ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) की बात करें, तो अनलिस्टेड मार्केट में ये 105 रुपये है.ऐसे में इसकी जोरदार लिस्टिंग की उम्मीद जताई जा रही है.
(नोट- आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.