2 महीने पहले हुई ममता की शादी, अब बनीं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर...कौशल्या नंदगिरी ने बताया कैसे मिलती है उपाधि, घर-परिवार का करना पड़ता है त्याग
AajTak
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्या नंदगिरी जी ने कहा कि अन्य अखाड़ों की तरह ही किन्नर अखाड़ा संचालित होता है. सन्यास आदि दिलाने की प्रक्रिया भी एक जैसी होती है. महामंडलेश्वर या अन्य उपाधि लेने वाले लोगों के आचार, विचार को परखते हैं. इस चीज का भी ध्यान रखते हैं कि वह वर्तमान में अपने गुरु के पास रहता है की नहीं. परिवार को त्याग चुका है या नहीं.
प्रयागराज महाकुंभ मेले में महामंडलेश्वर बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसमें किन्नर अखाड़ा भी शामिल है. इसको लेकर लोगों के मन में जिज्ञासा रहती है कि किन्नर अखाड़े में किस तरह महामंडलेश्वर बनाए जाते है, इसके नियम क्या हैं, महामंडलेश्वर बनते समय किन बातों का ख्याल रखा जाता है. 'आजतक' से बातचीत में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्या नंदगिरी 'टीना मां' ने इन्हीं सब सवालों के जवाब दिए.
कौशल्या नंदगिरी जी ने कहा कि अन्य अखाड़ों की तरह ही किन्नर अखाड़ा संचालित होता है. सन्यास आदि दिलाने की प्रक्रिया भी एक जैसी होती है. महामंडलेश्वर या अन्य उपाधि लेने वाले लोगों के आचार, विचार को परखते हैं. इस चीज का भी ध्यान रखते हैं कि वह वर्तमान में अपने गुरु के पास रहता है की नहीं. परिवार को त्याग चुका है या नहीं.
बकौल महामंडलेश्वर कौशल्या नंदगिरी- किन्नर अखाड़े में महिला और पुरुष दोनों को सन्यास दिलाया जाता है. सांसारिक मोह-माया को त्यागना जरूरी है. चेक किया जाता है कि व्यक्ति ने परिवार का त्याग किया है या नहीं, अगर नहीं त्याग किया तो सबसे पहले अपने घर-परिवार को छोड़ना पड़ता है. फिर आचरण-विचार में सनातन धर्म के प्रति कितना लगाव है यह सब देखा जाता है. हर तरह से परखने के बाद यदि पाया जाता है कि सामने वाला व्यक्ति सही है तो उसे सन्यास दिलाया जाता है.
कौशल्या नंदगिरी के मुताबिक, किन्नर अखाड़े में अभी तक में 18 लोग का पिंडदान कराया जा चुका है. चार लोगों को महामंडलेश्वर बनाया गया है. वहीं, 6 लोग श्रीमंत बन चुके हैं. ऐसे ही पीठाधीश्वर आदि बनाए जाते हैं. अखाड़े का बाकायदा रजिस्ट्रेशन होता है. 13 अखाड़ों में किन्नर अखाड़े की भी मान्यता है.
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर ने बताया कि वेद, पुराण, राम चरित मानस आदि में किन्नर को देवता के रूप में माना गया है. जब देश में मुगल आए, फिर अंग्रेज आए तो किन्नर के अस्तित्व में बहुत बुरा असर पड़ा. अब हम लोगों ने अपनी खोई हुई गरिमा की स्थापना के लिए और अपने समाज को मुख्य धारा में लाने के लिए कदम उठाने शुरू किए हैं. हम लोग सनातन परंपरा और रीति-रिवाजों के तहत आगे बढ़ रहे हैं.
इसी कड़ी में ममता वशिष्ठ को भी महामंडलेश्वर बनाया गया है. बनाई गई नई महामंडलेश्वर ममता वशिष्ठ की तकरीबन 2 महीने पहले ही शादी हुई थी, लेकिन सनातन धर्म के प्रति आस्था उनको किन्नर अखाड़े तक ले पहुंची. प्रयागराज के महाकुंभ में किन्नर अखाड़े में आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने बाकायदा ममता वशिष्ठ का पिंडदान कराया और पट्टाभिषेक कराया. इस दौरान किन्नर अखाड़े की कई महामंडलेश्वर और किन्नर अखाड़े से जुड़े कई लोग मौजूद रहे.
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्या नंदगिरी जी ने कहा कि अन्य अखाड़ों की तरह ही किन्नर अखाड़ा संचालित होता है. सन्यास आदि दिलाने की प्रक्रिया भी एक जैसी होती है. महामंडलेश्वर या अन्य उपाधि लेने वाले लोगों के आचार, विचार को परखते हैं. इस चीज का भी ध्यान रखते हैं कि वह वर्तमान में अपने गुरु के पास रहता है की नहीं. परिवार को त्याग चुका है या नहीं.
महाकुंभ में इस बार पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी नागा साध्वी बनने के लिए दीक्षा लेने जा रही हैं. प्रयागराज में 200 से अधिक महिलाएं नागा सन्यासी बनने के लिए दीक्षा लेंगी. महाकुंभ में मौजूद संतो ने बताया कि नागा साध्वी बनने के लिए महिलाओं को मुंडन कराने के साथ ही कई तरह की प्रक्रियाओं का पालन करना पड़ता है.
मेरिका के राष्ट्रपति शपथ लेने के बाद सोशल मीडिया पर इस पूरे समारोह की क्लिप्स वायरल हैं. कहीं कोई किसी के ड्रेस पर चर्चा कर रहा है, तो कहीं किसी के बॉडी लैंग्वेज पर. साथ ही एलन मस्क के नाजी सलाम पर भी कंट्रोवर्सी हो रही है. लेकिन इन सबके बीच डोनाल्ड ट्रंप की 17 साल की पोती काई मैडिसन ट्रंप ने बाजी मारी है.
Donald Trump big announcement : डोनाल्ड ट्रंप ने पद संभालते ही कई बड़े फैसलों का ऐलान किया है और उनमें से एक फैसला TikTok को लेकर लिया. TikTok App को बैन से राहत देते हुए 75 दिन का समय दिया. TikTok, एक चाइना बेस्ड शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है और भारत में यह ऐप पहले से बैन है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
महाकुंभ 2025 में अब तक लगभग 8 करोड़ श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. ये संख्या हर दिन के साथ बढ़ती जा रही है, जिससे संगम घाट पर एक अद्भुत दृश्य बन रहा है. महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की कतार टूट नहीं रही है. हर श्रद्धालु का उद्देश्य संगम के पवित्र जल में डुबकी लगाकर पुण्य कमाना है और यही कारण है कि संगम पर लगातार श्रद्धालुओं का आना जारी है.
2022 के बाद से एआई की दुनिया बहुत बदल गई है, ओपनएआई के चैटजीपीटी के बाद कंपनियां अपने अपने एआई चैटबॉट्स को लॉन्च करने लगी. और इस साल के तीसरे हफ्ते भी कई कमाल के एआई फीचर्स लॉन्च हुए, इनमें linkedin के एआई फीचर से लेकर adobe का firefly bulk create feature शामिल है. जानें इन सभी एआई अपडेट्स के बारे में.
डोनाल्ड ट्रंप आज दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्तियों में से एक बन गए हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले ही वह अपनी शानदार लग्जरी लाइफस्टाइल और बेबाक अंदाज के लिए मीडिया की सुर्खियों में छाए रहते थे. उनके जिंदगी के हर पहलू की चर्चा होती रही है, जिसमें उनका आशियाना मार-ए-लागो भी खास ध्यान खींचता है.