2 दिन की बारिश से बेहाल हुई दिल्ली, राजधानी में जलभराव ने ले ली 11 जानें
AajTak
28 जून को दिल्ली में मानसून ने दस्तक दी थी. महज दो दिन की बारिश में राजधानी का हाल बेहाल हो गया है. बता दें कि बारिश से संबंधित घटनाओं में 2 दिन में 11 लोगों की मौत हो गई, इसमें 6 लोगों ने शनिवार (29 जून) को अपनी जान गंवा दी.
देश की राजधानी दिल्ली में मानसून की दस्तक हो चुकी है. 2 दिन की बारिश में ही राजधानी का हाल बेहाल हो गया है. शनिवार (29 जून) को बारिश से संबंधित 6 मौतें हुईं, लिहाजा पिछले 2 दिनों में दिल्ली में बारिश से संबंधित घटनाओं में जान गंवाने वालों की संख्या 11 हो गई है. बता दें कि शुक्रवार सुबह (28 जून) को दिल्ली में मानसून ने दस्तक दी. राष्ट्रीय राजधानी में पहले दिन 228.1 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो जून महीने में 1936 के बाद सबसे अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जिसमें अगले 2 दिनों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. IMD के अनुसार शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच 8.9 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि लोधी रोड वेधशाला में 12.6 मिमी बारिश दर्ज की गई.
पुलिस ने बताया कि शनिवार को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के बादली में पानी से भरे अंडरपास में 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. पिछले दिन भारी बारिश के कारण यह हिस्सा जलमग्न हो गया था. पुलिस के मुताबिक बादली की घटना दोपहर 2:30 बजे की है. शुरुआती जांच में यह घटना डूबने की लग रही है. पुलिस ने कहा कि मेट्रो के नजदीक अंडरपास में लगभग 2.5-3 फीट पानी भरा हुआ था. फायर ब्रिगेड ने तलाशी अभियान चलाया तो वह 2 बच्चों के शव बरामद हुए.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दिल्ली के ओखला अंडरपास में हुए जलभराव में फंसने से एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. यहां 24 घंटे से भी अधिक समय से पानी भरा हुआ है. दिल्ली के जैतपुर के रहने वाले दिग्विजय कुमार चौधरी अपनी स्कूटी के साथ अंडरपास में भरे पानी में फंस गए थे. बुजुर्ग की मौत की पुष्टि दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी राजेश देव ने की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार की सुबह भारी बारिश के बीच वसंत विहार इलाके में एक निर्माण स्थल पर गिरी दीवार के मलबे से 3 मजदूरों के शव निकाले गए.
दो बच्चों समेत तीन की 28 जून को हुई थी मौत
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार (28 जून) को भी दो बच्चे उत्तर-पूर्वी दिल्ली में बारिश के पानी से भरे गड्ढे में खेलते समय डूब गए थे. एक बच्चे की उम्र 8 साल तो दूसरे की 10 साल थी. पुलिस ने बताया कि यह घटना न्यू उस्मानपुर इलाके में पुस्ता नंबर 5 के पास 5 फुट गहरे गड्ढे में हुई, जो बारिश के कारण पानी से भर गया था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और लड़कों को निकालाा, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.