1996 में पहली बार सांसद, दो बार CM और अब मोदी 3.0 में कैबिनेट मंत्री, जानिए कौन हैं एचडी कुमारस्वामी?
AajTak
कुमारस्वामी राजनीतिज्ञ के साथ-साथ फिल्म निर्माता और व्यवसायी भी हैं. वे 2006 से 2007 के बीच और 2018 से 2019 के बीच दो बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे हैं. 2013 से 2014 तक कर्नाटक विधानभा में विपक्ष के नेता भी रहे हैं. वे इससे पहले भी लोकसभा के सदस्य रहे हैं.
एनडीए ने देश में लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है. नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है. मोदी मंत्रिमंडल में शामिल चेहरे भी शपथ ले रहे हैं. एनडीए में सहयोगी दलों में शामिल जनता दल सेकुलर (जेडीएस) के सांसद एचडी कुमारस्वामी ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. बीजेपी के बाद जेडीएस के सांसद ने मंत्री पद की शपथ ली है.
इस बार उन्होंने मांड्या लोकसभा सीट से चुनाव जीता. कुमारस्वामी को 851881 वोट मिले. कांग्रेस के वेंकटरामणे गौड़ा (स्टार चंद्रू) को 567261 वोट मिले. कुमारस्वामी ने 284620 वोटों से चुनाव जीता. कुमारस्वामी कर्नाटक के दो बार मुख्यमंत्री भी रहे हैं और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे हैं. वे लोगों के बीच कुमारन्ना के नाम से जाने जाते हैं.
दो बार कर्नाटक के सीएम रहे हैं कुमारस्वामी
कुमारस्वामी राजनीतिज्ञ के साथ-साथ फिल्म निर्माता और व्यवसायी भी हैं. वे 2006 से 2007 के बीच और 2018 से 2019 के बीच दो बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे हैं. 2013 से 2014 तक कर्नाटक विधानभा में विपक्ष के नेता भी रहे हैं. वे इससे पहले भी लोकसभा के सदस्य रहे हैं. चन्नापटना से कर्नाटक विधानसभा के सदस्य भी हैं. अब उन्हें विधानसभा से इस्तीफा देना होगा.
एचडी कुमारस्वामी का जन्म 16 दिसंबर 1951 को हुआ था. वे जनता दल (सेक्युलर) के कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. कुमारस्वामी पर 5 आपराधिक मामले लंबित हैं. हालांकि, किसी मामले में आरोप तय नहीं हुए हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.