1947 के बंटवारे में बिछड़ गए थे .. 74 साल बाद पाकिस्तान जाकर भाई और भतीजों से मिले सिक्का खान
AajTak
साल 1947 के विभाजन (Partition) में अपने भाई से बिछड़े सिक्का खान को आज 74 साल बाद पाकिस्तान का वीजा मिला. वे अपने भाई से मिलने जाने को लेकर बेहद खुश नजर आए. दोनों भाइयों को मिलाने में सोशल मीडिया (Social media) का योगदान रहा. भारत से पाकिस्तान के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने वीजा (VISA) के लिए सरकारों को धन्यवाद दिया.
साल 1947 के बंटवारे के बाद कई परिवार अपनों से बिछड़ गए थे, पर इंटरनेट के युग में सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए 74 साल पहले बिछड़े दो भाई आज एक बार फिर मिल गए. दरअसल सिक्का खान भी अपने भाई से बंटवारे के समय बिछड़ गए थे. अपने भाई से मिलने के लिए उन्हें पाकिस्तान जाने का वीजा (VISA) मिला तो वे भारत से रवाना होने से पहले बेहद खुश नजर आए.
1947 के बंटवारे के बाद अपने परिवार से बिछड़े सिक्का खान हबीब आज अटारी के रास्ते अपने भाई मोहम्मद संदीक को मिलने पाकिस्तान पहुंचे. बंटवारे के बाद सिक्का खान अपनी मां के साथ भारत में रह गए थे. वहीं उनके पिता और बहन पाकिस्तान जा बसे थे. इसके बाद 74 सालों से वह अपने परिवार से आज तक नहीं मिले.
करतारपुर साहिब के कॉरिडोर में पहले मिले थे दोनों भाई
बता दें कि करतारपुर साहिब के कॉरिडोर में दोनों भाई एक बार पहले भी मिल चुके हैं. उससे पहले सोशल मीडिया के माध्यम से वह एक दूसरे के साथ वीडियो कॉल पर बातचीत करते थे. इसके बाद इनका मिलना संभव हुआ. पहली बार यह दोनों भाई करतारपुर साहिब के कॉरिडोर में मिले. अब भारत में रह रहे सिक्का खान को पाकिस्तान जाने के लिए वीजा मिला है.
रवाना होने से पहले काफी खुश नजर आए सिक्का खान
वर्षों बाद आज दोनों भाइयों का वहां मिलाप हुआ. भारत से रवाना होने से पहले सिक्का खान काफी खुश नजर आ रहे थे. उन्होंने कहा कि वह अपने भाई और उसके बच्चों के लिए यहां से कुछ भारतीय सौगात भी लेकर जा रहे हैं. वहीं इस मौके पर वह वीजा देने के लिए दोनों सरकारों का शुक्रगुजार भी करते नजर आ रहे थे.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.