'15 फीट उछल गई थी लड़की... पोर्श के एयरबैग खुल गए, नाबालिग नशे में था उस पर पिटाई का भी...', चश्मदीद ने बताई पुणे एक्सीडेंट की कहानी
AajTak
चश्मदीद संकेत ने बताया कि घटना के दिन पोर्श कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी. कार ने मोटरसाइकिल को इतनी जोर से टक्कर मारी कि हम कुछ समझ ही नहीं पाए. लड़की की मौके पर ही मौत हो गई थी. वह मेरे सामने ही आसमान में 15 फीट ऊपर तक उछलकर गिरी थी. लड़के का शरीर क्षत-विक्षत हो गया था.
महाराष्ट्र के पुणे में हुआ पोर्श (Porsche) हादसा चर्चा में बना हुआ है. इस मामले में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले के चश्मदीद और नाबालिग आरोपी को पुलिस को सौंपने वाले संकेत ने इस घटना का आंखों देखा हाल बताया.
चश्मदीद संकेत ने बताया कि घटना के दिन पोर्श कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी. कार ने मोटरसाइकिल को इतनी जोर से टक्कर मारी कि हम कुछ समझ ही नहीं पाए. लड़की की मौके पर ही मौत हो गई थी. वह मेरे सामने ही आसमान में 15 फीट ऊपर तक उछलकर गिरी थी. लड़के का शरीर क्षत-विक्षत हो गया था.
संकेत ने बताया कि आरोपी को घटनास्थल से भागने का मौका ही नहीं क्योंकि कार के सभी एयरबैग्स खुल गए थे. कार में नाबालिग आरोपी के अलावा दो से तीन शख्स और थे. एयरबैग खुलने की वजह से ये सभी लोग कार से बाहर निकल आए थे, जिसके बाद भीड़ ने आरोपी को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. मैंने आरोपी को पकड़कर रखा था और जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची. उसे पुलिस को सौंप दिया.
नाबालिग आरोपी ही गाड़ी चला रहा था
संकेत ने बताया कि पोर्श कार नाबालिग ही चला रहा था. वह बुरी तरह से नशे में था. वह इतना नशे में था कि भीड़ उसे मार रही थी लेकिन उस पर कोई असर नहीं हो रहा था. उसे कोई फर्क नहीं पड़ रहा था. मैं उसे एक्सीडेंट साइट पर लेकर गया और उसे दिखाया कि देखो तुमने ये क्या कर दिया है.
चश्मदीद संकेत बताते हैं कि जब भीड़ नाबालिग को पीट रही थी कि किसी को कोई अंदाजा नहीं था कि वह कौन है. बाद में भीड़ में से किसी ने कहा, 'अरे ये तो अग्रवाल का लड़का है... ये ब्रह्मा रियलटी बिल्डर का बेटा है..'
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.